भोपाल ऑनलाइन डेस्क। आमतौर पर पुलिस फरार आरोपियों पर हजारों, लाखों और करोड़ों रुपए का इनाम घोषित करती है, लेकिन पहली बार फरार आरोपियों पर 50 पैसे और 1 रूपए का इनाम घोषित किया गया है। ये हैरान कर देने वाला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। इंदौर पुलिस ने दो फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए और एक बदमाश पर 50 पैसे का इनाम रखा हुआ है। इनमें से 50 पैसे के इनामिया बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया।
भौकाली पर 50 पैसे का इनाम
मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने अपराधियों को लेकर ऐसा कदम उठाया है कि जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। कुछ दिन पहले अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को एक बदमाश ने धमकी दी। आरोपी का नाम बिट्टू था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो आरोपी फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने उसकी भौकाली खत्म करने और उसे पकड़ने के लिए 50 पैसे का इनाम भी घोषित किया था। आखिरकार, पुलिस की मेहनत रंग लाई और बिट्टू गौड़ गांधी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पकड़ा गया भौकाली बिट्टू
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बिट्टू गौड़ की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण कामयाबी है। उन्होंने बताया कि बिट्टू गांधी नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर में छिपा हुआ था। इस व्यक्ति ने बिट्टू को पनाह दी और पुलिस से बचने में मदद की। इसलिए पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए जब दबिश दी गई तो वह घर की बालकनी से छलांग दी, जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। अब यह इनाम अपराधी को पकड़ने वाले चार पुलिसवालों के बीच में बांटा जाएगा। जिसके हिसाब से हर पुलिसवाले को इनाम से 12.50 रुपए मिलेंगे।
1 रुपए के इनामी चल रहे फरार
इंदौर पुलिस के मुताबिक, अपराधियों का भौकाल कम करने के चलते 50 पैसे और 1 रूपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक आरोपी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी फरार है, ऐसे में उस पर 1 रुपए का इनाम रखा गया है। दूसरी घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की है। सदर बाजार पुलिस भी पिछले कई सालों से तबरेज नाम के एक आरोपी की जगह-जगह तलाश कर रही है, लेकिन वह भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। इसी के चलते डीसीपी विनोद कुमार मीना ने दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया है, जो खूब चर्चा में है।
भौकाल खत्म करने के लिए ऐसा इनाम
डीसीपी विनोद कुमार मीना का कहना है कि दोनों ही कुख्यात आरोपी हैं और इनके खिलाफ कई अलग-अलग तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस भी दोनों आरोपियों की विभिन्न जगहों पर तलाश कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन अगर हम इन दोनों के खिलाफ हजारों रुपए का इनाम घोषित करते तो इलाके में इनका खौफ बढ़ जाता और इनके खौफ को खत्म करने के लिए इस तरह का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल यह इनाम प्रतीकात्मक है और जल्द ही दोनों आरोपियों को हमारी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।