Poonam Case update: साइको किलर या तांत्रिक? क्या है मासूम बच्चों की हत्यारी का चौंकाने वाला सच

पूनम पर एकादशी के दिन कई बच्चों की हत्या का आरोप है। पूछताछ में उसने सुंदर बच्चों से जलन की बात कबूल की। मानसिक बीमारी की आशंका और घटनाओं की क्रूरता को देखते हुए परिवार फांसी की मांग कर रहे हैं।

panipat poonam child murder case

Poonam Case:जांच रिपोर्टों ने पूनम के मामले में कई चौंकाने वाली बातें उजागर की हैं। पुलिस ने उसे ‘साइकोपैथ सीरियल किलर’ कहा है, जबकि कुछ परिवार तांत्रिक गतिविधियों का संदेह जता रहे हैं। पीड़ित परिवारों में से एक ने बताया कि उनकी फैमिली से जुड़े सभी तीन बच्चों की हत्याएं एकादशी के दिन हुईं। इससे लोगों का शक और गहरा हो गया है कि पूनम कहीं किसी तांत्रिक प्रभाव या गलत सोच का शिकार तो नहीं थी।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में पूनम ने जो बात स्वीकार की, उसने जांचकर्ताओं को भी हैरान कर दिया। उसने साफ कहा
कि उसे सुंदर बच्चों से नफरत थी, क्योंकि उसे लगता था कि ये बच्चे बड़े होकर उससे ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे। इसी जलन और विकृत सोच के कारण उसने उन्हें मारने का फैसला किया। यह बताने के बाद अधिकारियों को उसके मानसिक हालात पर गंभीर शक हुआ।

जेल में भी नहीं कोई पछतावा

जेल प्रशासन ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूनम ने बिना किसी घबराहट के खाना खाया और आराम से सोई। पूछताछ में उसने यह भी कहा कि जब बच्चे पानी में जूझते थे, तो उसे अजीब तरह की शांति मिलती थी। यह बयान सुनकर पीड़ित परिवारों ने आक्रोश जताते हुए उसकी फांसी की मांग की है।

पढ़ी-लिखी बहू से खतरनाक हत्यारी बनने तक का सफर

पूनम ने पॉलिटिकल साइंस में एमए और B.Ed किया है। शादी के बाद वह एक सामान्य बहू की तरह रहती थी। लेकिन धीरे-धीरे उसकी बातें बदलने लगीं, आवाज कर्कश हो गई और वह बच्चों को लेकर हिंसक धमकियां देने लगी। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि यह व्यवहार किसी गंभीर मानसिक रोग या डिलीरियम जैसी स्थिति का संकेत हो सकता है, जो समय के साथ और खतरनाक रूप ले लेता है।

एक और बच्ची की हत्या का मामला दर्ज

पानीपत के सेक्टर 29 थाने में पूनम पर एक और केस दर्ज हुआ है। इस केस में आरोप है कि 19 अगस्त को उसने सिवाह गांव में 6 वर्षीय जिया को पानी की होदी में धक्का देकर मार दिया। यह घटना उसके अपराधों की लंबी सूची को और बढ़ाती है।

रिश्तों को हिलाकर रख देने वाला सच

पूनम द्वारा मारी गई बच्ची विधि के पिता और रिश्ते में उसके जेठ संदीप ने बताया कि उनकी अपनी पत्नी आज भी पूनम के एक साल के बेटे को दूध पिला रही है। एक तरफ पूनम जैसी मां है जिसने मासूम बच्चों की जान ली, और दूसरी तरफ वही परिवार उसकी संतान की देखभाल कर रहा है। यह दृश्य पूरे इलाके को भीतर तक हिला गया है।

परिजनों की फांसी की मांग

पूनम के परिजन और पीड़ित परिवार दोनों उसकी फांसी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूनम ने बेहद चालाकी से हत्याओं पर पर्दा डाला और किसी को शक होने नहीं दिया। सभी चाहते हैं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि ऐसा अपराध दोबारा न हो।

Exit mobile version