Gazipur : सोनम को मेघालय पुलिस की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया कानूनी प्रक्रिया जारी, आधिकारिक बयान का इंतजार

गाजीपुर में मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली। मेडिकल जांच के बाद सोनम को कोर्ट पेश किया गया और फिर पटना के लिए रवाना किया गया, जहां से उसे मेघालय ले जाया जाएगा।

sonam raghuvanshi handed over to meghalaya police from gazipur on remand

Sonam Raghuvanshi transit remand उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक अहम खबर सामने आई है। मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। सोमवार की शाम सोनम को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने मेघालय पुलिस को ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी।

पटना के रास्ते मेघालय भेजी जा रही है सोनम

मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद मेघालय पुलिस, गाजीपुर की स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सोनम को मेडिकल कॉलेज से कोर्ट लेकर पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम की मेडिकल जांच करवाई गई और उसके बयान दर्ज किए गए। मेडिकल जांच के बाद सोनम को पटना के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां से उसे फ्लाइट के जरिए मेघालय ले जाया जाएगा।

भाई गोविंद ने की बहन से मिलने की कोशिश

इस बीच सोनम का भाई गोविंद भी गाजीपुर पहुंचा। उसने मीडिया के सामने अपनी बहन से मिलने की इच्छा जताई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पुलिस ने उसे सोनम से मिलने दिया या नहीं। जब मीडिया ने उससे सवाल किया कि क्या उसकी बहन अपने पति की हत्या में शामिल है, तो उसने साफ कहा कि वह जब तक अपनी बहन से बात नहीं कर लेता, तब तक कुछ नहीं कह सकता।

कोर्ट में देर रात तक चली प्रक्रिया

सीजेएम कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही रात करीब 8:30 बजे शुरू हुई और लगभग 11:30 बजे तक चली। इसके बाद मेघालय पुलिस सोनम को लेकर बक्सर के रास्ते पटना के लिए निकल गई।

कानूनी प्रक्रिया जारी,आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच चल रही है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। यह मामला अभी भी कई सवालों के घेरे में है और जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

Exit mobile version