मध्य प्रदेश : युवक को निर्वस्त्र उल्टा कर बेल्ट से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना 3 महीने पहले 15 या 16 नवंबर की बतायी जा रही है। पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज कर ली गई है।
मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक के साथ घिनोना व अमानवीय मामला सामने आया है जिसमें युवक को निर्वस्त्र उल्टा कर बेल्ट से पीटा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना 3 महीने पहले 15 या 16 नवंबर की बतायी जा रही है। पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपानी गांव के रहने वाले आदिवासी युवक आशीष परते फोरलेन हाइवे के पास चाय-नास्ते की दुकान चलाता है। 15 या 16 नवम्बर 2023 की दोपहर में आशीष का दोस्त रिंकेश चौहान उसे बाइक पर बैतूल के आज़ाद वार्ड में लेकर आया और चेंड नाम के युवक के घर पर उसे बंद किया। आशीष को निर्वस्त्र उल्टा छत से लटका कर बेरहमी से बेल्ट और लकड़ियों से पीटा गया। पीड़ित आशीष का कहना है, कि गोवंश की तस्करी को लेकर आरोपी वसूली करते है उन्हें पीड़ित पर भी शक था, कि पीड़ित गोवंश की तस्करी में वसूली का कार्य करता है इसी को लेकर पीड़ित के साथ मारपीट की घटना हुई है।
ये भी पढ़ें..वैलेंटाइन-डे से पहले ही पड़े प्रेमी को लात घूंसे, लड़की के परिजन ले गए मारते हुए एसएसपी ऑफिस
पीड़ित ने यह भी कहा कि आरोपी गुंडे मवाली है जिसके डर के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराई थी जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। घरवालों को जानकारी मिली वैसे ही मंगलवार की रात आदिवासी समाज के लोग कोतवाली पहुंचे और उन्होंने एसपी से मुलाकात की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट, अपहरण और एट्रोसिटी सहित कई धाराएं लगाई। आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।