UP AI Impact Summit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक को सबसे बड़ा हथियार बताया है। लखनऊ में आयोजित ‘एआई सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल नवाचारों ने राज्य में ‘कट’ कल्चर और राशन चोरी जैसी दशकों पुरानी समस्याओं को जड़ से खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि डबल इंजन की सरकार तकनीक के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचा रही है। इसी कड़ी में, सोमवार को आयोजित ‘जनता दर्शन’ में सीएम योगी ने आम जन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि प्रदेश में अवैध कब्जा और दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तकनीक से बदली व्यवस्था: राशन चोरी और बिचौलियों का अंत
UP मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पिछले आठ वर्षों के बदलावों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे डिजिटल सुधारों ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था और वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाया है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले उत्तर प्रदेश में राशन की कालाबाजारी एक बड़ी समस्या थी। सरकार ने तकनीक का सहारा लेकर 80 हजार राशन दुकानों पर ई-पॉश (e-PoS) मशीनें लगाईं, जिससे न केवल वितरण सुचारू हुआ बल्कि 30 लाख फर्जी राशन कार्ड भी पकड़े गए।
भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं में भी बिचौलिए अपनी हिस्सेदारी मांगते थे। आज डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 1.06 करोड़ से अधिक महिलाओं और निराश्रितों के खातों में सीधे पैसे पहुँच रहे हैं, जिससे ‘कट’ कल्चर पूरी तरह समाप्त हो गया है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई (AI) और आधुनिक सर्विलांस
स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तकनीक और बेहतर सर्विलांस के कारण ही प्रदेश के 38 जिलों में कहर बरपाने वाली इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) को नियंत्रित किया जा सका है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को और भी कम किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें अब एआई के माध्यम से अधिक सटीक और सुलभ बनाया जाएगा।
भूमाफियाओं के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’
एक ओर जहाँ तकनीक से UP सुशासन की बात हुई, वहीं दूसरी ओर UP मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसी की निजी या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के साथ कठोरता से निपटा जाए।
UP मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एस्टिमेट मिलते ही तत्काल आर्थिक सहायता जारी की जाए।








