OP Rajbhar के बाद अब Dara Singh Chauhan हुए बीजेपी में शामिल, कैबिनेट मंत्री की ले सकते हैं शपथ

लोकसभा चुनाव नजदीक है और उससे पहले सियासी उलटफेर होना शुरु भी हो गया है। जहां सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए का दामन दोबारा थाम लिया वहीं समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। आज दोपहर 12 बजे से वह बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल हो गए हैं…गौरतलब है कि दो दिन पहले दारा सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने घोसी से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

आज यानी सोमवार को दारा सिंह ने लखनऊ बीजेपी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की सदस्‍यता को ग्रहण किया। कयास लगाए जा रहे है कि दारा सिंह चौहान योगी सरकार के कैबिनेट के पहले विस्‍तार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं।

बीजेपी का प्लान

खबरे हैं कि योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के लिए शपथ लेंगे। साथ ही दोबारा खाली हुई घोसी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। ओमप्रकाश राजभर भी बतौर कैबिनेट मंत्री इसी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए। कहा जा रहा है कि भाजपा ने दोनों पूर्वांचल के बड़े पिछड़े चेहरों को अपनी पार्टी में इसलिए शामिल कराया ताकि पिछड़े वर्गों को साधा जा सके।

दारा सिंह को लेकर कहीं तरह की बातें हो रही है.. पहली बात ये है कि दारा सिंह चौहान योगी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे और वो दोबारा घोसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी बात कही जा रही है कि दारा सिंह 2024 लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं और तीसरी चर्चा है कि दारा सिंह दिल्ली की सियासत करेंगे और मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे.. साथ ही उन्हें राज्यसभा भी भेजा जा सकता है।

पहले सपा से जुड़े और फिर बीजेपी से..

भाजपा का दारा सिंह को लेकर क्या प्लान है…बीजेपी और उनके बीच क्या डील हुई है…इसकी जानकारी तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और दारा सिंह चौहान को ही है। गौरतलब है कि दारा सिंह चैहान का नाम पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में लिया जाता है। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर बसपा से शुरु किया। साल 1996 और 2000 में वे राज्यसभा सदस्य थे। उन्होंने साल 2009 में बसपा के टिकट से घोसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था.. इस चुनाव में उन्हें जीत भी हासिल हुई। साल 2015 में वह बीजेपी में शामिल हो गए .. और उन्होंने 2017 के विधानसभा का चुनाव भी लड़ा। साल 2022 में वह बीजेपी से समाजवादी पार्टी से जुड़ गए थे।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

Exit mobile version