Delhi: शास्त्री नगर इलाके में भरभरा कर गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, आस-पास के घरों को कराया खाली, कुछ महीने पहले ही बनाई थी इमारत

आज सुबह नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 4 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान माल की कोई हानि नहीं हुई। सुबह का समय था इसलिए गली में चहल पहल ना के बराबर थी। जब ये हादसा हुआ उस समय गली में कोई नहीं था। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुंची।

बिल्डिंग डेनजर घोषित किया गया था

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बिल्डरों के द्वारा इस बिल्डिंग को कुछ महीने पहले बनाया जा रहा था। तभी से ये बिल्डिंग झुकी हुई थी। जिसके चलते MCD ने इस बिल्डिंग को पहले ही डेनजर घोषित किया हुआ था।

गनीमत रही कि MCD ने नोटिस जारी कर पहले से ही इसको खाली कर दिया था। इसलिए एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। फिलहाल सुरक्षा की द्रष्टि से आस पास के घरों को खाली करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सत्य निकेतन में गिरी 3 मंजिला इमारत

कुछ महिनों पहले भी दिल्ली से ऐसे ही हादसे की खबर सामने आई थी। दरअसल राजधानी के सत्य निकेतन में एक तीन मंजिला इमारत उस समय भरभरा कर गिर पड़ी, जब उसके रिनोवेशन का काम चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय पांच मजदूर मौके पर इमारत के रिनोवेशन का काम कर रहे थे। जिससे एक मजदूर मलबे के ढ़ेर दबने बुरी तरह से फंस गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि बाकी चार अन्य मजदूरों को जीवित बाहर निकाल लिया गया।

Exit mobile version