Delhi Acid Attack: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सचिन ने Flipkart से खरीदा था एसिड, घटना से नाराज केजरीवाल ने की ये मांग

Delhi Acid Attack: दिल्ली में बुधवार को एक स्कूल की छात्रा पर एसिड अटैक की घटना सामने आई. मामला दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके का है. यहां एक 17 वर्षीय छात्रा घर से अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी. बीच सड़क पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. तभी छोटी बेटी भागते हुए घर पर पहुंची और उसने बताया कि 2 लड़के दीदी पर एसिड डालकर चले गए.

जिसके बाद सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया. फिलहाल पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी घटना का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है. सचिन ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्तों हर्षित और वीरेंद्र सिंह का सहारा लिया था.

पीड़िता ने तीन महीने पहले आरोपी सचिन से किया था ब्रेकअप

दिल्ली पुलिस ने बताया सचिन पीड़िता के साथ रिलेशन में था. पीड़िता ने तीन महीने पहले सचिन से ब्रेकअप कर लिया था. उसने पूरी तरह से सचिन से बात करना बंद कर दिया था. जिसके बाद मुख्य आरोपी सचिन ने इस घटना को अंजाम देने के लिए दोस्तों के साथ साजिश रची. पुलिस ने बताया कि सचिन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फिल्पकार्ट (Flipkart) से तेजाब मंगवाया था. हर्षित-वीरेंद्र के साथ पीड़िता पर फेंक दिया.

आरोपियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई- CM केजरीवाल

दिल्ली के द्वारका से आई इस घटना को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य पॉलिटिकल लीडर का गुस्सा देखने को मिला है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. सीएम केजीरवाल ने आगे कहा, दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी कर तेजाब की बिक्री पर रोक को लेकर की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है.

इसे भी पढ़ें – Delhi Acid Attack: द्वारका में स्कूल जा रही 12 वीं की छात्रा पर लड़के ने फेंका तेजाब, सफदरजंग अस्पताल में लड़की की हालत नाजुक

Exit mobile version