Delhi: मोरबी पुल हादसे पर Amit Shah ने जताया गहरा दुख, कहा- हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता

नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम केबल से बना पुल गिर गया. इस हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. नदी में गिरने से कई लोग लापता हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. देश की एकता और अखंडता के पर्याय भारत रत्न सरदार पटेल जी की जयंती पर गुजरात एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा, गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना हुई. घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई. इस घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई. हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता, लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी किया है. उन्होंने आगे कहा, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगत की आत्मा को शांति मिले.

दिल्ली में भारत रत्न सरदार पटेल जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह बोले, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 147वीं जयंती है. सरदार वल्लभभाई पटेल अपने कार्यों के कारण अमर हैं। देश में एक आम राय है कि अगर सरदार पटेल भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, तो उसका सामना न करना पड़ता.

राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी सोमवार 31 अक्टूबर 2022 को गुजरात के केवड़िया पहुंचे और एकता दिवस परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस मौके पर 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने पीएम मोदी की मौजूदगी में परेड निकाली. पीएम मोदी ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे पर दुख जताया.

इसे भी पढ़ें – Sardar Patel Jayanti: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भावुक हुए PM मोदी, बोले- दुख की घड़ी में देश एकजुट

Bijnor: मीरापुर के खेतों में कराई गई पवनहंस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलटों सहित यात्री सुरक्षित

Exit mobile version