Delhi: सीएम केजरीवाल का ऐलान, 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन, दिल्लीवासियों के लिए खरीदी जाएंगी 1950 बसें

Delhi Government: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए दिल्लीवासियों को दी जा रही मुफ्त राशन योजना को अब आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने अब इस योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.

दरअसल, दिल्ली की बेहतरी के लिए आज केबिनेट बैठक में लिए बड़े फ़ैसले लिए गए हैं. सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने बजट में शहरी खेती की बात की थी. सीएम ने कहा कि हमने 2 भागों में बांटा है एक वे जो अपने घरेलू उपयोग के लिए सब्जियां या फल उगाना चाहते हैं और दूसरा जो खेती को अपने व्यवसाय के रूप में करना चाहते हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हम बड़े पैमाने पर विशेषज्ञों की भर्ती कर रहे हैं. सीएम ने आगे बताया कि 1950 बसें खरीदने की मंजूरी दे दी गई है और ये बसें अगस्त-सितंबर तक आने लगेंगी. दिसंबर 2024 तक राजधानी दिल्ली की सड़कों पर 11,910 बसें होंगी. इसके अलावा दिल्ली में गांवों के विकास के लिए विधानसभा स्तर पर पैसा दिया जाएगा.

Exit mobile version