Delhi: मामूली झगड़े में बेटे ने गुस्से में आकर उठाया खौफनाक कदम, पिता को बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र के श्रीनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. यहां श्रीनगर इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता को बेहरमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके के लोगों ने घायल हालात में 65 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

आसपास के लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. लोगों ने पुलिस को बताया कि श्रीनगर की गली नंबर दो में दो लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके में श्रीनगर गली नंबर 2 के इस मकान में सुरेश नाम का व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ किराए पर रहता था. बुजुर्ग पिता का अपने बेटे अजय का किसी बात को लेकर बुधवार की देर शाम विवाद शुरू हो गया था.

गुस्से में पिता को बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

विवाद इतना बढ़ गया अजय ने गुस्से में आकर लात घूसों से पीट-पीट कर अपने पिता सुरेश की बेरहमी से हत्या कर दी. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस ने पिता की हत्या की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी अजय से भी लगातार पूछताछ जारी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सुरेश और उसके बेटे के बीच मारपीट की असल वजह क्या थी.

इसे भी पढ़ें – हिंदू लड़कियां उठाओ.. आतंकवाद फैलाओ फिर नमाज पढ़ो सब माफ है, बाबा रामदेव ने कुछ इस तरह बताई इस्लाम की हकीकत

Exit mobile version