Delhi Girl Dragged Case: स्वाति मालिवाल ने कंझावला केस को लेकर दिल्ली पुलिस पर दागे सवाल, BJP नेता के आरोपी पाए जाने पर बोले केजरीवाल

दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती को कार चालक द्वारा चार किलोमीटर तक घसीटने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कई सवाल दागे है।

स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस से पूछे ये सवाल

  1. क्या लड़की के साथ यौन शोषण किया गया था?
  2. कितने किलोमीटर तक गाड़ी से लड़की को घसीटा गया ?
  3. क्या पूरे रास्ते में कोई चेक पोस्ट या पीसीआर मौजूद नहीं थी?
  4. घटना सथल से हुई पीसीआर कॉल पर क्य त्वरित कार्यवाही की गई?
  5. न्यू ईयर के मद्देनजर सुरक्षा की क्या खास तैयारी की गई थी?
  6. क्या आरोपी लड़को पर पहले भी कोई मुकदमा था?

5 आरोपी में से एक बीजेपी नेता

वहीं आपको बता दें कि इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं जो 5 आरोपी पाए गए हैं, उनमें से एक बीजेपी नेता है। जिसका नाम मनोज मित्तल बताया जा रहा है। सुल्तानुिरी में जिसकी राशन की दुकान है। इसके साथ ही इलाके में इसके पोस्टर लगे हुए हैं। इसमें मनोज मित्तल को बीजेपी वार्ड-42 मंगोलपुरी का सह संयोजक बनाए जानें पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया गया है। एक अहमा बात जो निकल कर सामने आ रही है वो ये है कि जिस वक्त दिल्ली को शर्मासार कर देने वाली घटना हुई, मनोज मित्तल गाड़ी में मौजूद था। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें लड़की बलेनो कार के नीचे फंसी दुखाई दे रही है। जिसके साथ ही कार चालक उसे घसीटते हुए यूटर्न लेते दिख रहे है।

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कंझावला मामले में लड़की के साथ हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शर्मनाक हादसा करार दिया। उन्होंने कहा कि, “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद ही शर्मानक है.” सीएम केजरीवाल ने कहा कि,”मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”

जानिए, क्या है पूरा मामला

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 24 म्नट पर एक बलेनो गाड़ी में एक बॉडी बंधी हुई है, जो नीचे लटकी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की तरफ जा रही थी। इसके बाद कॉलर ने कार का नंबर भी बताया। सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया। इसी दौरान एक और पीसी आर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला यताने इलाके में एक लड़की की बॉडी न्यूड अवस्था में पड़ी है। बॉडी को अस्पताल में भेजा गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया है। लड़की की उम्र 20 साल थी।

चश्मदीद ने दी गवाही

इस मामले के चश्मदीद दीपक ने बताया कि वह सुबह 5 बजे तक पुलिस को कॉल करता रहा घटना की जानकारी देता रहा, लेकिन इसके बाद भी मौके पर कोई नहीं आया। इसके अलावा दीपक ने आरोप लगाया है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी। पुलिस चश्मदीद की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

दीपक ने बताया कि उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया। शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक आरोपी कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे। जब शव गिर गया तो वह सभी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं दिपक ने बताया कि कार की गति सामान्य थी। देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है, उसने शराब नहीं पी रखी। सुबह करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था। तभी उन्होंने एक कार को आते देखा जिसके पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी।

Exit mobile version