दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। आए दिन दिल्ली मेट्रो में कोई ना कोई घटनाए होती ही रहती है। कुछ समय पहले ही एक वायरल अश्लील वीडियो पर बवाल हुआ था। इस सारे बवोल के बाद मेट्रो में रील्स और वीडियो बनाने पर DMRC ने सख्त पाबंदी लगा दी थी। आपको बता दें कि इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे हैं। भरी मेट्रो में अब भी कुछ लोग डांस करते और मेट्रो के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो की एक और वीडियो सामने आई है जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस वीडियो में 2 लड़के मेट्रो के संचालन में जानबूझकर बाधा उतपन्न कर रहे हैं।
https://twitter.com/OfficialDMRC/status/1666710225657942017?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1666710225657942017%7Ctwgr%5E999cf7120b6c072d9a3823bebc2faa0cf7653e1f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fdelhi-metro-video-viral-two-boys-obstructing-metro-door-with-legs-dmrc-replied-2427693
यह वीडियो सोशल मीडिया बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि दो युवक किस प्रकार से मेट्रो गेट के साईड पर खड़े हैं। जब भी मेट्रो की दरवाजा बंद होने वाला होता है तो ये दोनों लड़के अपना पैर फंसाकर मेट्रो के दरवाजे को बंद होने से रोक देते है। ऐसा सिर्फ उन्होंने एक बार ही नहीं किया, बल्कि बार-बार दोहराया। करोल बाग स्टेशन पर मेट्रो खड़ी थी। जितनी बार मेट्रो के दरवाजे बंद होते उतनी ही बार ये दोनों लड़के अपना पैर गेट के बाच में फंसा रहे थे। जिससे कि दरवाजा बंद न हो।
मेट्रो के नियमों का किया उल्लंघन
वहीं DMRC के ऑफिशियल अकाउंट पर एक ट्विटर यूजर ने टैग करते हुए इस वीडियो शेयर किया और कहा कि ‘ऐसे लोगों की वजह से दिल्ली मेट्रो लेट होती है’। ट्विटर यूजर ने जो वीडियो पोस्ट किया वह DMRC तक पहुंचा। इसका रिप्लाई देते हुए डीएमआरसी ने 2 तस्वीरों के साथ कहा, ‘कृपया कोच नंबर प्रदान करें। ट्रेन के अंदर और बाहर कोच नंबर होता है। कृपया नीचे दी गई तस्वीरों को देखें।’ डीएमआरसी ने यह भी कहा कि “मेट्रो ट्रेन के गेट में रुकावट पैदा करना एक दंडनीय अपराध है। अगर आप किसी यात्री को ऐसा करते देखें, को प्लीज DMRC के हेल्पलाइन नंबर 155370 पर सम्पर्क करें।”







