Delhi News : आधी रात केशोपुर मंडी में भड़की भीषण आग, डेढ़ घंटे बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान

दिल्ली की केशोपुर मंडी में देर रात भयंकर आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Delhi News

Delhi News : दिल्ली के पश्चिमी जिले में स्थित केशोपुर मंडी मंगलवार देर रात अचानक आग की चपेट में आ गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि प्लास्टिक कैरेट और रेहड़ियों को जलाकर राख कर दिया। गनीमत रही कि यह आग किसी दुकान तक नहीं पहुंची, वरना हालात और ज्यादा गंभीर हो सकते थे।

स्थानीय निवासियों राहुल और हिमांशु चोपड़ा ने बताया कि रात लगभग 12 बजे मंडी के खुले हिस्से में रखे प्लास्टिक कैरेट अचानक जलने लगे। कुछ ही मिनटों में आग ने कई रेहड़ियों और पास रखी सब्जियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।

दमकल की 12 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और 12 से अधिक फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। साथ ही तिलक नगर और तिलक विहार थाने की पुलिस टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर अधिकारियों के अनुसार, आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा।

यह भी पढ़ें : बिहार में सामने आई सभी दलों के उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें सबसे ज्यादा किस…

फायर ऑफिसर अमित ने बताया कि आग के तीव्र फैलाव की सबसे बड़ी वजह प्लास्टिक कैरेट थे, जो आसानी से आग पकड़ते हैं और लपटों को और भड़का देते हैं। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनके प्रयास सफल नहीं हो सके।

बड़ा हादसा होते-होते टला

प्रत्यक्षदर्शी अमीर खान, अशरफ और सब्जी विक्रेता उमेश ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती, तो मंडी की कई दुकानें आग की चपेट में आ सकती थीं। इस घटना में करीब 1000 प्लास्टिक कैरेट, कई रेहड़ियां और बड़ी मात्रा में सब्जियां जलकर नष्ट हो गईं। शुरुआती आंकलन के मुताबिक, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट, मानव लापरवाही या किसी अन्य कारण से लगी थी।

Exit mobile version