Delhi: पानी की बूंद-बूंद को तरसे राजधानी के Posh इलाके के लोग, बोले- सेटिंग से मिल रहा टैंकर का पानी

राजस्थान के सुदूर क्षेत्र में पानी न पहुंचना समझ आता है। लेकिन यही बात देश की राजधानी दिल्ली के एक पॉश इलाके को लेकर कही जाए तो कैसा लगेगा। जहां हर महीने हफ्तों पानी की सप्लाई बाध्य रहती है। लोगों को पानी के टैंकर मंगावाने पड़ रहे हैं। हम बात कर रहे राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के सेक्टर C8 की। जहां के लोग पिछले 6 दिन से पानी न मिलने की वजह  से परेशान हैं।

जहां एक ओर दिल्ली सरकार और जल बोर्ड ईमानदारी के साथ हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का दावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस पॉश इलाके में रहने वाले लोग नहाने को दूर की बात है पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। बड़ी-बड़ी गाड़ियों में ऑफिस जाने वाले लोग अब बालटियां लेकर पानी भरते दिखाई देंगे।

वहीं आपको बता दें कि इस सोसायटी में लगभग 60% वरिष्ठ नागरिक की रिहायशी है। जिन्हें इस उमर में भी पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, वो भी देश की राजधानी में। वह तीसरी मंजिल तक पानी की बाल्टी  चढ़ा रहे हैं।

वहीं कई लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां जल बोर्ड के टैंकर भी सेटिंग से ही आते हैं। क्योंकि कुछ सिलेक्टिव घरों में पानी की सीधी सप्लाई की जाती है। जलबोर्ड को कॉल करते हैं तो वह अपनी लाचारी के किस्से सुनाने लगते है।

लोगों का कहना है कि सरकार ना जानें कब इस समस्या का स्थायी निराकरण करेगी। लेकिन फिलहाल राजधानी दिल्ली की स्थिति बेहद निंदनीय है। पानी की बहुत किल्लत है। इसके बाद भी दिल्ली जलबोर्ड खानापूर्ति के लिए टैंकर भेज रहा है। उसमें भी गंदा पानी होता है जो कि पीने लायक नहीं होता।

Exit mobile version