Delhi: केजरीवाल सरकार के 7 साल के कार्यकाल में सातवीं बार छापेमारी, AAP सरकार के मंत्रियों पर कब-कब किसकी हुई रेड, जानिए

नई दिल्लीः राजधानी में केजरीवाल सरकार के मंत्री शुरू से केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर रहे है. साल 2015 में जब से आम आदमी पार्टी (AAP) अलग-अलग कारणों से दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर सात बार छापेमारी हो चुकी है. सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यालय से लेकर, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के यहां छापेमारी की गई है.

यह दूसरी बार है जब सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा है. सीएम केजरीवाल के अनुसार, इससे पहले भी कई बार छापेमारी हो चुकी है, लेकिन CBI के हाथ कुछ नहीं लगा. इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा. CBI को उसका काम करने दे. दरअसल, पिछली CBI छापों में मंत्री अब तक किसी भी मामले में दोषी नहीं पाए गए हैं.

आम आदमी पार्टी इन कार्यों को राजनीति से प्रेरित और केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता का कारण बताती है. इस बीच आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते ही यह कार्रवाई की गई है. मनीष सिसोदिया पर इस बार ये कार्रवाई केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के डर से सामने आई है.

आपको बता दें कि 2015 में केजरीवाल ने भारी बहुमत से सरकार बनाई थी, फिर एक साल के भीतर 22 जनवरी 2016 को सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा. उस समय से शुरू हुआ ये सिलसिला वह आगे भी चलता रहा. फिर जून 2017 में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा गया.

AAP सरकार के मंत्रियों पर कब-कब किसकी हुई रेड

ये भी पढ़ें – Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया के घर CBI के बाद अब ED को होगी एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच संभव

Exit mobile version