Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 16 बिलों पर लग सकती है मुहर, सरकार का ये है एजेंडा

नई दिल्ली: आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गया है. संसद के शीतकालीन सत्र से शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचकर मीडिया को संबोधित किया और बातचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है. यह सत्र इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम 15 अगस्त से पहले मिले थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया की इस बार भारत g20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और आजादी के अमृतकाल में ये भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत की छवि लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया हो रही है और इसी का नतीजा है की इस बार भारत g20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है.

कब तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. इसका समापन 29 दिसंबर को होगा, सत्र में 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी और इस बार यह कयास लगाया जा रहा है कि संसद में भाजपा सरकार 23 दिनों में 16 बिलो पर मोहर लगा सकती है.

पीएम मोदी ने की विपक्षी नेताओ अपील

संसद पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी नेताओ से अपील करते हुए कहा. मैं समझता हूं कि विपक्ष के जो सांसद हैं उनका भी यही कहना है कि डिबेट में उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता है. जिसके चलते सदन स्थगित हो जाती है. इस वजह से हमें बहुत नुकसान होता है. मैं समझता हूं कि सभी पार्टियों के नेता और फ्लोर नेता हमारी इन सांसदों की वेदना को समझाएं, देश के विकास में उनके सामर्थ्य को जोड़ने के लिए उनके तजुर्बे का लाभ देश को मिले. संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 23 दिन चलेगा इस में 16 विधेयक पर मुहर लग सकती है.

क्या है संसद के इस सत्र में पेश की जाने वाली विधेयक की लिस्ट

इसे भी पढ़ें – LIVE | Delhi MCD Election Result 2022: एमसीडी में BJP का राज खत्म, 101 सीटों पर बीजेपी और 129 सीटों पर AAP की जीत, कांग्रेस पार्टी को मिले 8 सीट

Exit mobile version