Delhi News : दिल्ली सचिवालय में 10 सितंबर को विकास मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में दिल्ली एनिमल वेलफेयर बोर्ड की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में NDMC, MCD, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य पशु कल्याण से जुड़े मुद्दों पर ठोस योजना बनाना था।
बैठक में सबसे पहले राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा हुई। आगामी विश्व रेबीज दिवस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला लिया कि दिल्ली में करीब 10 लाख आवारा कुत्तों को माइक्रोचिप लगाई जाएगी। इससे उनकी संख्या, सेहत और टीकाकरण पर निगरानी रखी जा सकेगी। साथ ही, रेबीज जैसी घातक बीमारी पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।
कपिल मिश्रा ने जारी किए निर्देश
कपिल मिश्रा ने निर्देश दिए कि जल्द ही डॉग सेंसस और एक मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाए। इसके अलावा दिल्ली में सभी पेट शॉप्स का पंजीकरण अनिवार्य किया जाएगा और इसके लिए विशेष निगरानी समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर जिले में एनिमल वेलफेयर कमेटियां गठित की जाएंगी और स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : भारत ने यूएई को रौंदा,रचा इतिहास पर इंग्लैंड से चूके…
सरकार जल्द ही एनिमल मार्केट मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाएगी, जो पशु बाजारों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिल्ली एडवाइजरी बोर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से फंड ट्रांसफर कर नए स्टाफ की भर्ती और योजनाओं पर खर्च की अनुमति दी जाएगी।