Delhi News : राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर से जारी रुक-रुक कर बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में जलभराव और जाम की परेशानी भी खड़ी कर दी। इसी दौरान वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
सोमवार शाम करीब 5:30 बजे टैगोर गार्डन के ए.डी. ब्लॉक में सड़क किनारे लगे दो पुराने और जर्जर बिजली के खंभे अचानक गिर पड़े। खंभे सड़क के बीचों-बीच गिरे और उसी समय वहां से गुजर रही एक स्कूटी सवार महिला उनकी चपेट में आ गई। सौभाग्य से महिला को केवल हल्की चोटें आईं और बड़ी दुर्घटना टल गई।
CCTV में कैद हुआ हादसा
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुनील शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखा तो बिजली का खंभा एक स्कूटी पर गिरा पड़ा था और महिला घायल अवस्था में थी। लोगों ने तुरंत मदद की और महिला को वहां से सुरक्षित निकाला। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अगर खंभों में करंट होता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में IAS अधिकारी ने कान पकड़कर मांगी माफी, किस वजह से…
खतरनाक खंभों को हटाने की उठी मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई अन्य बिजली के खंभे या तो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं या झुके हुए हैं। ये वर्षों पुराने खंभे कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खतरनाक खंभों की तत्काल जांच की जाए और जरूरी मरम्मत या बदलाव किया जाए। इस पूरे हादसे की तस्वीरें और वीडियो सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो चुकी हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह यह हादसा बेहद भयावह हो सकता था।