दिल्ली में MCD चुनाव से पहले एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के प्रदेश सचिव संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। संदीप भारद्वाज MCD चुनाव में टिकट न मिलने से काभी परेशान थे। जिसके चलते उन्होंने बीते दो दिन से घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। भारद्वाज को उनके एक दोस्त द्वारा कुकरेजा अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोसित कर दिया गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लगा है।
परिजनों ने बताया संदीप कमरे में फंदे से लटके थे
पश्चिमी जिला डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि संदीप भारद्वाज राजौरी गार्डन में अपनी दो बहनें और एक बेटे के साथ रहते थे। उनका राजौरी गार्डन में मार्बल का व्यवसाय भी था।। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को शाम 4.40 बजे सुचित किया गया कि आप नेता संदीप भारद्वाज ने खुदकुशी कर ली। परिजन व स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह खाना खाने ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में गए थे। काफी देर होने पर जब संदीप नीचे नहीं आए तो परिजन ऊपर गए। और परिजनों ने देखा कि संदीप कमरे में फंदे से लटके हैं।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संदीप भारद्वाज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, आप के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की मौत बेहद दुुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना है। पूरी पार्टी उनके परिजनों के साथ खड़ी है।
संदीप भारद्वाज की मौत हत्या लग रही- मनोज तिवारी
जिसके बाद से लगातार बयान बाजी का दौर शुरु हो गया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संदीप भारद्वाज की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहां वह टिकट के दावेदार थे लेकिन जिस तरह के सबूत सामने आ रहे यह किसी भी तरह से आत्महत्या नहीं लग रही। वह जिस सीट से चुनाव लड़ने वाले थे उस टिकट को बेच दिया गया। आत्महत्या के लिए मजबूर करना भी हत्या के समान होता है।