संकल्प पत्र के तीसरे संस्करण में बीजेपी ने दिल्लीवासियों के लिए कई अहम वादे किए हैं। इनमें 50 हजार सरकारी नौकरी देने और दिल्ली में महाभारत कॉरिडोर बनाने का वादा प्रमुख है। इसके अलावा, यमुना नदी को तीन साल में साफ करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
अमित शाह ने 1700 से अधिक अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर इन कॉलोनियों में रहने वालों को पूर्ण अधिकार दिए जाएंगे। इसके साथ ही, 13 हजार सील की गई दुकानों को फिर से खोलने का भी वादा किया गया है। बीजेपी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को कॉलोनी में रहने का मालिकाना हक मिलेगा, जो फिलहाल लीज़ पर रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी कर ‘APP’ पर बरसे Amit Shah, शीशमहल खड़ा किया पर…
गिग वर्कर्स के लिए की अहम घोषणा
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र 3.0 में गिग वर्कर्स के लिए एक अहम घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए इस घोषणा पत्र में गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाने और उन्हें बीमा सुविधाएं देने का वादा किया गया है। अमित शाह ने बताया कि गिग वर्कर्स को 5 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। इस कदम से दिल्ली में कार्यरत हजारों गिग वर्कर्स को सीधा लाभ होगा। गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र के तीन हिस्से जारी किए हैं, जिनमें दिल्लीवासियों के लिए कई अहम वादे किए गए हैं।