Arvind Kejriwal : दिल्ली में प्रदूषण से राहत दिलाने के उद्देश्य से की गई क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) की पहल नाकाम रही, जिसके बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “असल में, इस सरकार के सारे इंजन फेल हैं… दरअसल, पूरी सरकार ही फेल है।”
केजरीवाल ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए की, जिसमें उन्होंने आजतक की खबर को रीशेयर कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
क्लाउड सीडिंग नाकाम क्यों रही?
राष्ट्रीय राजधानी इन दिनों घने प्रदूषण की चपेट में है और प्रशासन कृत्रिम बारिश को आखिरी उपाय के तौर पर देख रहा था। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा हालात क्लाउड सीडिंग के लिए अनुकूल नहीं हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग (यूके) के नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक साइंस में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. अक्षय देओरास के अनुसार, क्लाउड सीडिंग तकनीक तभी कारगर होती है जब बादलों में पहले से पर्याप्त नमी मौजूद हो।
यह भी पढ़ें : चुनावी दौरे के बीच समर्थक को दी अंतिम विदाई, शोक सभा…
साफ आसमान या नमी की कमी वाले बादलों से इस प्रक्रिया के जरिए बारिश नहीं कराई जा सकती। इस तकनीक में पहले उन बादलों की पहचान की जाती है जिनमें वर्षा की संभावना होती है। इसके बाद विमान से सिल्वर आयोडाइड, सोडियम क्लोराइड या कैल्शियम क्लोराइड जैसे रासायनिक कण बादलों में छोड़े जाते हैं, जिससे जलवाष्प संघनित होकर वर्षा की बूंदों में बदल जाती है।
Continue Reading