Delhi News : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीते छह महीनों में भाजपा ने दिल्ली के मध्यमवर्गीय परिवारों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कभी बिजली कटौती, कभी स्कूल फीस में बढ़ोतरी और अब 10 साल पुराने निजी वाहनों पर रोक — दिल्ली की जनता हर मोर्चे पर परेशानी झेल रही है।
आतिशी ने कहा कि मध्यमवर्ग के लिए एक निजी गाड़ी खरीदना एक सपना होता है, खासकर महिलाओं के लिए जो सार्वजनिक परिवहन में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की चार-इंजन सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है, इसलिए महिलाएं मजबूर होकर निजी वाहन लेती हैं। लेकिन अब उन्हीं पुराने वाहनों को बिना किसी तर्क के बैन कर दिया गया, चाहे वे अच्छी हालत में हों या नहीं।
अतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार ने यह सोचने की ज़रूरत नहीं समझी कि कोई गाड़ी कितनी चली है, उसकी हालत क्या है? सिर्फ “पुरानी” होने के नाम पर गाड़ियों को बंद करने का फ़ैसला जनविरोधी है। आतिशी ने भाजपा पर स्क्रैप डीलरों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि 62 लाख लोगों को नई गाड़ी खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है। यह पूरा निर्णय एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़े और चंद कारोबारी फायदे में रहें।
उन्होंने यह भी तंज कसा कि भाजपा के मंत्री अब CAQM को चिट्ठी लिखकर जनता के बीच सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि केंद्र से लेकर दिल्ली तक सभी अहम संस्थाओं पर भाजपा का ही नियंत्रण है। उन्होंने इस व्यवहार की तुलना फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ से करते हुए कहा कि सब एक-दूसरे को फोन कर रहे हैं, जबकि उनके पास पाबंदी हटाने की पूरी ताकत है।
“चार इंजन की सरकार और फिर भी दिल्ली बेहाल”
आतिशी ने कहा कि भाजपा के पास केंद्र, एमसीडी, एलजी और सीएक्यूएम – सभी जगहों पर सत्ता है। जब भाजपा सिर्फ 8 दिनों में अध्यादेश ला सकती है, तो जनता के हित में कानून लाने में देरी क्यों? दिल्ली जल बोर्ड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वर्षों पहले जल बोर्ड को 50 करोड़ रुपये तक के फैसले लेने की स्वायत्तता दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने वो अधिकार भी छीन लिए। फिर भी आम आदमी पार्टी ने काम करके दिखाया, जबकि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार आज भी जनता के काम नहीं कर पा रही।
यह भी पढ़ें : यौन शोषण के आरोप में फंसे यश दयाल गाजियाबाद में FIR…
विधवा पेंशन घोटाले पर आरोपों के जवाब में आतिशी ने कहा कि भाजपा पहले ही 25,000 जरूरतमंद महिलाओं की पेंशन बंद कर चुकी है, अब बहाने बनाकर 60,000 और महिलाओं की पेंशन रोकने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन उन्हीं को मिलती है जो सबसे ज़्यादा असहाय होते हैं — जिनके पास बस तक का किराया नहीं होता। भाजपा गरीब विरोधी नीतियों को छुपा नहीं पा रही, अब उनका असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है।