अवध ओझा ने थामा केजरीवाल का हाथ, AAP की ओर से करेंगे राजनीतिक डेब्यू

यूपीएससी के फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने राजनीति में कदम रख लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है।

Avadh Ojha

Avadh Ojha : यूपीएससी के प्रसिद्ध शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अब राजनीति में कदम रख लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यह बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। चुनाव नजदीक हैं, और इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिल्ली में ‘आप’ के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ओझा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लड़ सकते हैं दिल्ली से चुनाव 

अवध ओझा दिल्ली में किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, और सूत्रों के अनुसार उनकी सीट भी निर्धारित हो चुकी है, हालांकि इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि यह सीट कौन सी होगी। इससे पहले, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ओझा ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने केजरीवाल को राष्ट्रीय राजनीति का मजबूत चेहरा बताते हुए कहा था कि अगर वह थोड़ा अधिक संयम से काम लेते और सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल बनाते, तो राजनीति का दृश्य कुछ और ही होता।

अवध ओझा का सियासत में गहरी रुचि रही है। पहले वह लोकसभा चुनाव लड़ने का विचार कर रहे थे और प्रयागराज सीट से उम्मीदवार बनने के इच्छुक थे, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात भी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके अलावा, कैसरगंज सीट से भी उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं थीं।

यह भी पढ़ें : आज PM Modi देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पहले भी दे चुके हैं 

ओझा सियासी मामलों में भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने कई बार प्रमुख नेताओं पर बयान दिए हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को एक विजनरी नेता करार दिया और कहा कि वह भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी को प्रियंका गांधी से बेहतर नेता बताते हुए कहा कि प्रियंका एक बेहतरीन आयोजक और कोऑर्डिनेटर हैं।

Exit mobile version