मिशन 2024 को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरु। देश की राजधानी दिल्ली में आज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू । जिसमे आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक भाजपा मुख्यालय में हो रही। जिसके बाद संसद मार्ग से एनडीएमसी सेंटर तक पीएम मोदी का रोड शो भी होगा।
दिल्ली में PM मोदी का मेगा रोड शो
मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती। जिसको लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। बता दें की, भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीनय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज पार्टी के राष्ट्री य पदाधिकारियों की एक बैठक की जा रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में हो रही है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी महासचिव, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी प्रदेशाध्यक्ष और बाकी पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं दो दिन तक चल रही इस मीटिंग से पहले सोमवार को भाजपा दिल्ली में PM मोदी का मेगा रोड शो भी करेगी। ये रोड शो दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा।
रोड शो के दौरान कुछ रास्तें रहेंगे बंद
दो दिन तक चल रही इस मीटिंग से पहले भाजपा दिल्ली में PM मोदी का मेगा रोड शो करेगी। जहां भाजपा कार्यकर्ता संसद मार्ग पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत करेंगे। ये रोड शो तकरीबन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जहां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि PM मोदी के मेगा रोड शो के दौरान दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक कुछ रास्तें बंद रहेंगे। बताते चलें की प्रधानमंत्री मोदी आज 4 बजे पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो में शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक को पोस्टर, बैनरों और झंडों से सजा दिया गया है।
जेपी नड्डा के कार्यकाल पर भी लग सकती है मुहर
बता दें की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इस महीने पूरा होने जा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी के दो दिवसीय बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा साल 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है। इस बैठक में पीएम के अलावा 30 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री, 5 उपमुख्यमंत्री के साथ ही कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
बैठक में इन मुद्दों पर होगा फोकस
मिशन 2024 को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि पार्टी द्वारा बैठक में नेता किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विनोद तावड़े ने बताया कि सेवा, संगठन और समर्पण, विश्व गुरु भारत, सुशासन सर्वप्रथम, मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा, वंचितों का सशक्तीकरण, समावेशी और सशक्त भारत एवं संस्कृति के वाहक जैसे विषयों पर चर्चा होगी। वहीं 2023 में देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। वहीं पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में भी इसी साल चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल चुनाव के पूरे आसार हैं। मीटिंग में इन राज्यों के संगठन में कसावट लाने के मकसद से जरूरी फेरबदल को मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही नए चेहरों को मौका मिल सकता है।