जहांगीरपूरी इलाके में चला बुलडोजर

Jahangirpuri Voilence : हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपूरी में हिंसा के बाद दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चला दिया है हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसपर रोक भी लगा दी है।

नॉर्थ एमसीडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया. बुलडोजर की ये कार्रवाई 2 घंटे तक चली. एमसीडी ने इस कार्रवाई के बारे में पहले ही ऐलान कर दिया था और 20 और 21 को बुलडोजर चलाने का एलान किया था. इस कार्रवाई को देखते हुए इलाके में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस के 1500 जवानों को इलाके में तैनात किया गया. कई लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया और पुलिस ने विरोध कर रहे कई लोगों को अपनी हिरासत में भी ले लिया। हालांकि बाद में तोड़फोड़ की इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है पर आधिकारिक आदेश न मिलने तक एमसीडी ने इस कार्रवाई को जारी रखा. इस मामले में अब गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

(By : Aditi Vishwakarma)

Exit mobile version