दिल्ली पुलिस ने नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। इस कैंसिलेशन रिपोर्ट में 550 पेज की दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी सांसद को क्लीन चिट दें दी है। इस दौरान विपक्षी दलों ने दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई चार्जशीट पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसे मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह की दिल्ली पुलिस शर्म की सारी हदे तोड़ते हुए बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दी है।
बीजेपी सांसद को मिली क्लीन चिट
हालांकि पॉक्सो के केस आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन यहां तो आरेपी को क्लीन चिट दी जा रही है। इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी सांसद के बचाव के लिए पूरा जोर लगाया गया है।
पुलिस ने कहा नहीं मिले सबूत
आपको बता दें कि बृजभूषण पर 7 पहलवानों द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोपों में दिल्ली पुलिस ने आज 2 अदालतों में चार्जशीट जमा की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में एक चार्जशीट दी है जिसमे 6 महिला पहलवानों की शिकायत के मामले दर्ज है। वहीं पटियाला कोर्ट में दूसरी चार्जशीट जमा की गई है। जिसमें बृजभूषण पर नाबालिग पहलवान ने जा आरोप लगाए है उसमे दिल्ली पुलिस ने क्लीन चिट दी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग पहलवान ने जो आरोप बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए है उनके कोई सबूत नहीं मिले हैं।