AAP 7 MLAs: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के AAP 7 MLAs ने एक ही दिन में इस्तीफा देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस्तीफा देने वालों में त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित मेहरौलिया, जनकपुरी के राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर के मदनलाल, पालम की भावना गौड़, महरौली के नरेश यादव, आदर्श नगर के पवन शर्मा और बिजवासन के विधायक बीएस जून शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है और भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद में पूरी तरह डूब गई है। इस्तीफे के बाद दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है।
ईमानदारी की राजनीति से भटकी AAP
इस्तीफा देने वाले AAP 7 MLAs का कहना है कि आम आदमी पार्टी जिस उद्देश्य से बनी थी, अब उससे पूरी तरह भटक चुकी है। महरौली के विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा, “मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही। महरौली की जनता जानती है कि मैंने 100% ईमानदारी से काम किया, लेकिन अब पार्टी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है।” उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता उनसे पार्टी छोड़ने की मांग कर रही थी, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया।
यहां उन सभी विधायकों की सूची दी गई है जिन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दिया:
- रोहित महरौलिया – त्रिलोकपुरी
- राजेश ऋषि – जनकपुरी
- मदनलाल – कस्तूरबा नगर
- भावना गौड़ – पालम
- नरेश यादव – महरौली
- पवन शर्मा – आदर्श नगर
- बीएस जून – बिजवासन
‘मुझे अब पार्टी पर भरोसा नहीं’ – मदनलाल
कस्तूरबा नगर के विधायक मदनलाल ने अपने इस्तीफे में कहा कि उनका आम आदमी पार्टी से विश्वास पूरी तरह खत्म हो चुका है, इसलिए वह इससे अलग हो रहे हैं। वहीं, त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित मेहरौलिया ने X पर लिखा, “जिन्हें बाबासाहब अंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं, ऐसे बनावटी लोगों से मेरा नाता खत्म। मैं AAP से इस्तीफा दे रहा हूं।”
‘भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का कटोरा बन गई AAP’
जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि ने इस्तीफा देते हुए लिखा कि पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त शासन और पारदर्शिता के सिद्धांतों से पूरी तरह भटक चुकी है। उन्होंने कहा, “AAP अब भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का कटोरा बन गई है। जो लोग ईमानदारी के संरक्षक थे, वे ही अब सबसे बड़े दोषी बन चुके हैं।”
दिल्ली चुनाव से पहले इन AAP 7 MLAs इस्तीफों ने AAP की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पार्टी के लिए यह बड़ा संकट साबित हो सकता है।