Amanatullah Khan News: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का 20 हजार का चालान, पुलिसकर्मी ने बताया बर्ताव

दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का 20,000 रुपये का चालान हुआ है। बाइक पर तेज आवाज और गलत दिशा में चलने के आरोप में पुलिस ने उनकी बाइक जब्त की और जुर्माना लगाया।

Amanatullah Khan

Amanatullah Khan News: दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का पुलिस द्वारा 20,000 रुपये का चालान किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब दो लड़के बुलेट की बाइक पर तेज आवाज निकालते हुए गलत दिशा से आ रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका, तो एक लड़के ने बताया कि वह विधायक का बेटा है। पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल जब्त की और जुर्माना लगाया। पुलिसकर्मी ने इस घटना के दौरान विधायक खान के बेटे के बर्ताव पर सवाल उठाए हैं, यह कहते हुए कि उनका ढंग सही नहीं था। इस मामले को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है।

क्या था पुलिसकर्मी का बयान?

चालान करने वाले पुलिसकर्मी ने अपनी बात में कहा कि लड़के मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट बाइक चला रहे थे, जिससे तेज आवाज हो रही थी, जो किसी हृदय रोगी के लिए भी खतरनाक हो सकती थी। पुलिसकर्मी के अनुसार, बाइक की आवाज से पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। जब पुलिस ने दोनों लड़कों को रोका, तो एक ने Amanatullah Khan से बात कराई। पुलिसकर्मी ने कहा कि विधायक खान का बातचीत का ढंग ठीक नहीं था। उन्होंने उल्टा पुलिसकर्मियों से कहा, “क्या करेंगे आप, बंद कर दीजिए।” यह रवैया एक विधायक के लिए उपयुक्त नहीं था।

क्या हुआ था घटना के दौरान?

दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट बाइक पर तेज आवाज निकालते हुए दो लड़कों को पकड़ा। इन लड़कों ने गलत दिशा से बाइक चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया था। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो एक लड़के ने खुद को अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त की और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद, जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र की मांग की, तो लड़कों ने राजनीतिक धौंस जताते हुए कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।

भाजपा का हमला 

भाजपा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि विधायक Amanatullah Khan का बेटा कानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन राजनीतिक साजिश का आरोप लगाने वालों की आलोचना की है।

यहां पढ़ें: US illegal migrants: अवैध प्रवासियों की निकासी शुरू, विमानों में भरकर भेजे जा रहे बॉर्डर पार
Exit mobile version