Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होते ही हंगामे का दौर शुरू हो गया। मंगलवार का दिन राजनीति के लिहाज से काफी अहम साबित हो रहा है। विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामला विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश करने और सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर व भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर गरमा गया।
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सीएजी रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाया, जबकि आप ने बीजेपी पर सिख और दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को स्थिति संभालने के लिए कड़ा रुख अपनाना पड़ा और विपक्ष की नेता आतिशी समेत आप के विधायकों को चेतावनी देनी पड़ी।
सीएजी रिपोर्ट से बढ़ी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें
मंगलवार को Delhi Assembly में सीएम रेखा गुप्ता की सरकार 14 लंबित कैग (CAG) रिपोर्ट पेश कर रही है, जो आप सरकार के वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे, वायु प्रदूषण, शराब नीति और डीटीसी के कामकाज की समीक्षा पर आधारित है। बीजेपी लगातार आरोप लगा रही थी कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर रिपोर्ट को रोक रही थी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “सीएजी रिपोर्ट आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का पुलिंदा है। जब यह रिपोर्ट सार्वजनिक होगी, तो अरविंद केजरीवाल जनता को अपनी शक्ल दिखाने लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है और अब जवाब देना होगा।”
विधानसभा में हंगामा, पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे आप विधायक
Delhi Assembly सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। आप ने इसे सिख और दलित विरोधी कदम बताया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह फैसला संविधान और देश के महानायकों का अपमान है। बीजेपी हमेशा से दलित विरोधी रही है और यह उसका असली चेहरा दिखाता है।”
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें पहले से लगी हुई थीं। आम आदमी पार्टी झूठ फैला रही है और लोगों को गुमराह कर रही है।”
यहां पढ़ें: Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, ‘शीशमहल’ और आबकारी नीति पर हंगामे के आसार
क्या होगी अगली रणनीति?
तीन दिवसीय Delhi Assembly सत्र के दौरान आप और बीजेपी के बीच इस मुद्दे पर और तीखी बहस होने की संभावना है। सीएजी रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ने के आसार हैं।
Delhi Assembly Session Live: जाने पल पल का हल
Delhi Assembly Session Live: CAG रिपोर्ट पर बोले स्पीकर विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद से CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश ही नहीं की गई।” उन्होंने बताया कि तत्कालीन विपक्ष के नेता (स्वयं विजेंद्र गुप्ता) समेत पांच अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था।
गुप्ता ने AAP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट को दबाना संविधान का उल्लंघन है और राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए इसे पेश किया जाना जरूरी था।
Delhi Assembly Session Live: CAG रिपोर्ट पर बोले अरविंदर लवली, स्पीकर ने बताया ‘बड़ा बैकलॉग’
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को लेकर चर्चा जारी है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आज हम यह रिपोर्ट ला रहे हैं क्योंकि यह एक बड़ा बैकलॉग है। आगे और भी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी।”
CAG रिपोर्ट पर सबसे पहले बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने अपनी बात रखी।
Delhi Assembly Session Live: “CAG रिपोर्ट को दबाया गया” – स्पीकर विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट को जानबूझकर दबाया गया और जनता के सामने पेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “हाई कोर्ट के फैसले से साफ हो जाएगा कि किस तरह इस रिपोर्ट को छिपाने की कोशिश की गई।”
Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश, शराब नीति में गड़बड़ियों का खुलासा
दिल्ली विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार की शराब नीति में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नीति के कारण सरकार को 2,026.91 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है।
Delhi Assembly Session Live: “बीजेपी ने अंबेडकर की तस्वीर हटाकर मोदी की तस्वीर लगाई” – आतिशी
दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाकर उनकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी। क्या बीजेपी सोचती है कि मोदी अंबेडकर से महान हैं? जब आप विधायकों ने अंबेडकर के नारे लगाए तो उन्हें निलंबित कर दिया गया, लेकिन जब बीजेपी विधायकों ने मोदी के नारे लगाए तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे साफ है कि बीजेपी अंबेडकर से नफरत करती है।”
#WATCH | Delhi: Former CM and Delhi LoP Atishi says, "BJP has replaced the portrait of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar with that of PM Narendra Modi…Does the BJP think that PM Modi is greater than Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar? When AAP MLAs raised the slogans of Dr Babasaheb… pic.twitter.com/f8TiZiunAU
— ANI (@ANI) February 25, 2025
Delhi Assembly Session Live: बीजेपी ने किया बाबा साहेब और भगत सिंह का अपमान – AAP विधायक मुकेश अहलावत
आप विधायक मुकेश अहलावत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “उन्होंने (भाजपा ने) बाबा साहेब और भगत सिंह जी का अपमान किया है, जिससे उनकी मानसिकता उजागर होती है। वे दलित और सिख विरोधी हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जो आप विधायक सदन से निलंबित नहीं हैं, वे CAG रिपोर्ट पेश होने पर कार्यवाही में भाग लेंगे।
#WATCH | Delhi | AAP MLA Mukesh Ahlawat says, " They (BJP) insulted Baba Saheb and Bhagat Singh ji. It has exposed their mentality. They are anti-dalit and anti-Sikh. The (AAP) MLAs who are not suspended from the House will attend the House proceedings when the CAG report is… pic.twitter.com/WeVMM4ivAf
— ANI (@ANI) February 25, 2025
Delhi Assembly Session Live: “आतिशी सिंह को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर किया जाए” – स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सभी AAP विधायकों को किया निलंबित
दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “आतिशी सिंह को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर किया जाए।” इसके बाद सभी आप विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
Delhi Assembly Session Live: दिल्ली विधानसभा से 12 AAP विधायक निलंबित, जल्द पेश होगी CAG रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा में हंगामे के चलते आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। विपक्ष के विरोध और लगातार जारी गतिरोध के बीच थोड़ी देर में कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई
आतिशी समेत 13 AAP विधायक पूरे दिन के लिए किए गए सस्पेंड
LG के अभिभाषण के दौरान कर रहे थे हंगामा
मार्शलों ने सभी सस्पेंड विधायकों को सदन से किया बाहर
भगत सिंह -BR अंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने पर कर रहे थे विरोध#Atishi… pic.twitter.com/Gp9xCNqcpP
— News1India (@News1IndiaTweet) February 25, 2025
Delhi Assembly Session Live: एलजी वी.के. सक्सेना का बड़ा बयान
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि आतिशी को अस्थायी रूप से सीएम बनाया गया है और वह खुद मुख्यमंत्री बनेंगे। इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनके सचिवालय जाने पर रोक लगाई थी। अब दिल्ली की जनता ने भी अपना निर्णय दे दिया है। मेरे पास कहने को कुछ नहीं बचा।”
Delhi Assembly Session Live: सस्पेंड होने वाले नेताओं में गोपाल राय भी शामिल
आतिशी के साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक गोपाल राय को भी सदन से निलंबित कर दिया गया। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही फिलहाल दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
Delhi Assembly Session Live: धरने पर बैठे AAP विधायक
विधानसभा से निष्कासित होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान ‘जय भीम’ के नारे लगाए गए। बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाए जाने के दावे को लेकर विरोध जारी है।
Delhi Assembly Session Live: निष्कासन के बाद क्या बोलीं आतिशी?
सदन से निष्कासित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने अंबेडकर जी की तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय, विधानसभा और कार्यकर्ताओं के ऑफिस में हर जगह तस्वीरें बदली गई हैं। आपको अहंकार हो गया है। क्या आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी अंबेडकर जी की जगह ले लेंगे? हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
Delhi Assembly Session Live: एलजी के अभिभाषण के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन में ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजे, जिससे माहौल गर्मा गया।
Delhi Assembly Session Live: कई विधायक किए जा रहे निलंबित
भगत सिंह और बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर हटाने के विरोध में हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को लगातार निलंबित किया जा रहा है।
Delhi Assembly Session Live: आतिशी समेत कई विधायक निलंबित
दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा कर दिया। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान बाधा पहुंचाने पर आतिशी समेत कई आप विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
Delhi Assembly Session Live: विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा मच गया। एलजी विनय सक्सेना के अभिभाषण से पहले ही विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने सदन में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi Assembly Session Live: रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई – शिखा राय
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक शिखा राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन 14 रिपोर्ट्स की बात की जा रही है, उन्हें आप सरकार ने खुद छुपाकर रखा था। अब बीजेपी सरकार इन्हें सदन में टेबल कर रही है।
शिखा राय ने सवाल उठाया कि अगर रिपोर्ट में कुछ गलत नहीं था, तो पिछली सरकार ने इसे पेश क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सामने आने के बाद जो भी आवश्यक होगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Delhi Assembly Session Live: आज बेनकाब होंगे AAP नेता – ओपी शर्मा
बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व आप सरकार और उसके नेताओं ने पिछले 10 सालों में भारी भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद उनकी पोल खुल जाएगी और कार्रवाई की तैयारी शुरू होगी।
Delhi Assembly Session Live: आप नेताओं ने छुपाया अपना भ्रष्टाचार – सिरसा
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार ने कैग रिपोर्ट दबाकर अपना भ्रष्टाचार छिपाए रखा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट उजागर कराने के लिए उन्हें अदालत तक जाना पड़ा था।
Delhi Assembly Session Live: सतीश उपाध्याय का आरोप- आप सरकार ने सालों तक कैग रिपोर्ट दबाई
मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि पूर्व की आप सरकार ने कैग रिपोर्ट को वर्षों तक सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज सदन में पेश होते ही स्वास्थ्य, परिवहन और शराब नीति से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आएंगी।