Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 20 नाम शामिल हैं। इससे पहले 21 नवंबर को पार्टी (Delhi Assembly Election) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 नाम थे। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत 20 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पुरानी सीट पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में मादीपुर से राखी बिड़ला, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, और कृष्णानगर से विकास बग्गा शामिल हैं।
इसके अलावा, नरेला से दिनेश भारद्वाज, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पूरनदीप सिंह, पटेल नगर से प्रवेश रतन, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, पालम से जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रेम कुमार चौहान और गांधीनगर से नवीन चौधरी को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। इस सूची के साथ आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
यह भी पढ़े: IRCTC Down: IRCTC की तत्काल सर्विस हुई बंद, बुक नहीं हो पाएगी टिकट, लाखों लोग परेशान
आप ने किसका काटा टिकट
मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है जबकि विधायक हाजी यूनुस का टिकट कट गया है। चांदनी चौक विधानसभा से वर्तमान विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह कृष्णा नगर से विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट मिला है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल की जगह अब जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया है।