नरेला और हरिनगर सीट पर AAP ने बदलें उम्मीदवार, जानें एब किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरी नगर सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। नरेला से शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरी नगर सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। नरेला से शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया है। नरेला से दिनेश भारद्वाज की जगह शरद चौहान को टिकट दिया गया है जो AAP के मौजूदा विधायक हैं। वहीं हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी लेकिन अब नामांकन प्रक्रिया के बीच दो उम्मीदवारों को बदला गया है। दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया जारी है और 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।

Delhi Assembly Election

आप के कितने विधायकों का कटा टिकट?

आप ने अपनी पहली सूची में छह नेताओं (Delhi Assembly Election) को शामिल किया था जो अन्य दलों से आए थे। वहीं दूसरी सूची में पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए। कुछ सीटों में बदलाव भी किए गए हैं। इसका बड़ा उदाहरण मनीष सिसोदिया हैं जिन्हें पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़े: Delhi Election 2025: केजरीवाल का नामांकन, महिला समर्थकों का उमड़ा हुजूम

विधायक एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा, विधायक शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले इकबाल, विधायक प्रहलाद साहनी की जगह पूरणदी सिंह साहनी और विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पूजा बालियान को उम्मीदवार बनाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने किया नामंकन

दिल्ली में नामांकन के लिए अब दो दिन बचे हैं। बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट (Delhi Assembly Election) से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा। प्रवेश वर्मा के पिता स्व. साहिब सिंह वर्मा और संदीप दीक्षित की मां स्व. शीला दीक्षित दोनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

 

Exit mobile version