Delhi Assembly Election: दिल्ली कांग्रेस ने15 जनवरी 2025 की रात अपनी चौथी सूची जारी की जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें बवाना और करोल बाग जैसी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें भी शामिल हैं। सूची जारी करते हुए पार्टी ने एक्स पोस्ट के जरिए उम्मीदवारों को जीत की शुभकामनाएं दीं और दावा किया कि दिल्ली के लोग कांग्रेस पर विश्वास जता रहे हैं। इस बार कांग्रेस पूरे जोश और ताकत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरती नजर आ रही है।
कांग्रेस की चौथी सूची में पांच उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। बवाना (एससी) सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) सीट से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी, और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़े: Kalkaji Elections 2025: रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान…आतिशी को बताया ‘रोड की हिरनी’
किसको कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने तीसरी सूची (Delhi Assembly Election) में पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को प्रत्याशी घोषित किया था। अन्य उम्मीदवारों में किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और हरि नगर से प्रेम शर्मा शामिल थे। गोकलपुर सीट पर प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया।
दिसंबर में कांग्रेस ने पहली और दूसरी सूची जारी की थी, जिनमें 21 और 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।