दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा की गिरफ्तारी की ओर इशारा किया हैं। इसके बाद “आप” के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने खुद इस मामले में ट्वीट किया. चड्ढा ने अपने ट्वीट में सीधे मोदी सरकार को घेरा है. राघव चड्ढा ने ट्वीट कर सीधा मोदी सरकार को चुनौती दी है. राघव ने अपने ट्वीट में लिखा,
‘हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे’
गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है.
हम भगत सिंह के अनुयायी हैं – ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से.
बता दें की इससे पहले गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि केंद्र में बैठी सरकार गुजरात में हमारी बढ़ती लोकप्रियता से घबराह कर अब गुजरात के सह- प्रभारी राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने का प्लान बना रही है. सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते है की आप भी गिरफ्तारी के लिए तैयार रहे. ‘ बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को पिछले दिनों पार्टी ने गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया था. उसके बाद राघव चड्ढा गुजरात में पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को निभाने में जुट गए है. पिछले सप्ताह जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर थे तब उनके साथ राघव चड्ढा भी थे. इतना ही नहीं अहमदाबाद में सफाई कर्मचारियों के साथ संवाद के दौरान हर्ष सोलामंकी नाम के सफाई कर्मचारी को जब मुख्यमंत्री ने दिल्ली आकर उनके घर भोजन करने का न्योता दिया था। इसकी भी जिम्मेदारी राघव चड्ढा को दी गई थी ।
केजरीवाल ने राघव की गिरफ्तारी की आशंका ऐसे समय पर जताई है जब पार्टी के कई नेता केंद्रिय जांच एजेंसियों के घेरे में हैं। दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीन महीने से अधिक समय से जेल में बंद है। उपमुख्यमंत्री और आबकारी विभाग संभालने वाले मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही, जिसमें हाल ही में दो कारोबारियों को गिपऱ्तार किया गया है। इसी महीने ‘आप’ विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चैयरमैन अमानतुल्लाह खान को भी गिर्फतार किया गया था। हालांकि , उन्हें जमानत मिल गई है।