Delhi Election 2025 Live: आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित की जाने वाली हैं। चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यीय सदन का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, और उससे पहले नए सदन के गठन के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली में आमतौर पर विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होते आए हैं।
Delhi Election 2025 Live
(02:46) दिल्ली में कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे ?
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को जारी होंगे परिणाम #DelhiElections #DelhiElection2025
Delhi Elections 2025 pic.twitter.com/NBqSsGCJm1
— News1India (@News1IndiaTweet) January 7, 2025
(02:29) चुनाव आयोग पर उठे सवाल पर क्या बोले राजीव कुमार ?
ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर राजीव कुमार ने कहा कि बैट्री उसी दिन सील की जाती है, जब मतदान होता है। पोलिंग डे के दिन ही सील को खोला जाता है। मतदान से पहले मॉक पोल किया जाता है और दिनभर रिकॉर्ड किया जाता है कि कौन वोट देने आया। मतदान के बाद ईवीएम को स्टोर रूम में वापस लाया जाता है और वोटों की गिनती तभी शुरू होती है, जब फॉर्म 17 सी से पुष्टि होती है।
(02:24 PM) सभी प्रक्रियाओं का पूरा पालन करता है चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों के अनुसार होती है। आयोग ने कहा कि अक्सर चुनावी प्रक्रिया पर कई सवाल उठाए जाते हैं, जैसे कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 50 हजार वोटर क्यों बढ़ा दिए गए या 5 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत में कैसे वृद्धि हो गई। आयोग ने इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इन मुद्दों पर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाता है और सभी प्रक्रियाएं नियमों के मुताबिक होती हैं, जिनकी जानकारी जनता के साथ साझा की जा सकती है।
(02:14 PM) चुनाव आयोग ने दिया लगे आरोपों का जवाब
(02:10 PM) लोग करेंगे दिल से मतदान
नए साल में दिल्ली में पहला चुनाव होने जा रहा है। यहां हर क्षेत्र के लोग आते हैं और पूरा देश यहां का प्रतिनिधित्व करता है। इस बार भी दिल्ली के लोग दिल से अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।