Delhi Election Date 2025 Live : ‘दिल्ली दिल से वोट करेगी…’ तारीखों के ऐलान से पहले बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

Delhi Election Date 2025 Live : आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित की जाने वाली हैं। चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

Delhi Election Date 2025 live

Delhi Election Date 2025 live

Delhi Election 2025 Live: आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित की जाने वाली हैं। चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यीय सदन का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, और उससे पहले नए सदन के गठन के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली में आमतौर पर विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होते आए हैं।

Delhi Election 2025 Live

(02:46) दिल्ली में कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे ?
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
(02:30) किसी भी तरह से EVM को नहीं किया जा सकता हैक
राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम को किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता है। चुनाव से सात से आठ दिन पहले ही ईवीएम तैयार कर ली जाती है और यह चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है। गिनती से पहले हर ईवीएम की सील को चेक किया जाता है।
(02:29) चुनाव आयोग पर उठे सवाल पर क्या बोले राजीव कुमार ?

ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर राजीव कुमार ने कहा कि बैट्री उसी दिन सील की जाती है, जब मतदान होता है। पोलिंग डे के दिन ही सील को खोला जाता है। मतदान से पहले मॉक पोल किया जाता है और दिनभर रिकॉर्ड किया जाता है कि कौन वोट देने आया। मतदान के बाद ईवीएम को स्टोर रूम में वापस लाया जाता है और वोटों की गिनती तभी शुरू होती है, जब फॉर्म 17 सी से पुष्टि होती है।

(02:24 PM) सभी प्रक्रियाओं का पूरा पालन करता है चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों के अनुसार होती है। आयोग ने कहा कि अक्सर चुनावी प्रक्रिया पर कई सवाल उठाए जाते हैं, जैसे कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 50 हजार वोटर क्यों बढ़ा दिए गए या 5 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत में कैसे वृद्धि हो गई। आयोग ने इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इन मुद्दों पर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाता है और सभी प्रक्रियाएं नियमों के मुताबिक होती हैं, जिनकी जानकारी जनता के साथ साझा की जा सकती है।

(02:14 PM) चुनाव आयोग ने दिया लगे आरोपों का जवाब
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले चुनाव के दौरान कुछ शंकाएं उठाई गई थीं। यह कहा गया था कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद और दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची में कुछ गलत मतदाताओं को जोड़ा और हटाया गया। इसके साथ ही यह आरोप भी लगाए गए कि किसी विशेष समूह को निशाना बनाया गया और ईवीएम में छेड़छाड़ की गई। यह भी कहा गया कि शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती है। आज, चुनाव आयुक्त इन सभी शंकाओं और आरोपों का जवाब देंगे।
(02:10 PM) लोग करेंगे दिल से मतदान

नए साल में दिल्ली में पहला चुनाव होने जा रहा है। यहां हर क्षेत्र के लोग आते हैं और पूरा देश यहां का प्रतिनिधित्व करता है। इस बार भी दिल्ली के लोग दिल से अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया निर्धारित प्रावधानों के अनुसार होती है। इसके लिए फॉर्म-6 (नाम जोड़ने) और फॉर्म-7 (नाम हटाने) का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों को समय-समय पर सूचनाएं दी जाती हैं।

नए मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी

आयोग के अनुसार, 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 1,35,089 लोगों ने फॉर्म-6 के जरिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन किया, जबकि 83,825 ने फॉर्म-8 के तहत अपने पते में बदलाव, नाम हटाने और सुझाव के लिए आवेदन किया। 24 दिसंबर तक सभी आवेदनों का निपटारा करते हुए 3,08,942 नए नाम जोड़े गए।

यह भी पढ़ें : पहाड़ में पड़ी दरार, भूकंप के झटके से दिल्ली, बिहार और बंगाल में समेत इन शहरों …

वहीं, 1,41,613 नाम हटाए गए। इसके परिणामस्वरूप, अंतिम सूची में कुल 1,67,329 नए मतदाता शामिल हुए। इस बार की मतदाता सूची में 18 से 19 साल के लगभग दो लाख युवा पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। यह आंकड़ा आगामी चुनावों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version