Delhi NCR Traffic Jam: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी रुक-रुककर हुई बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम से लोग घंटों तक परेशान रहे।
गुरुग्राम और नोएडा में भारी जाम
सोमवार को गुरुग्राम में महाजाम देखने के बाद मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पीक ऑवर में जब लोग दफ्तर से घर लौट रहे थे, तो उनका सफर सामान्य से कई गुना लंबा हो गया। जहां पहले 30 मिनट में सफर पूरा हो जाता था, वहीं अब 3 से 4 घंटे लग रहे हैं।
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज ठप
दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज भी जाम का शिकार रहा। मंगलवार शाम गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थीं। स्थिति इतनी गंभीर थी कि एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। इससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं।
राजधानी की सड़कों पर तालाब जैसा नजारा
दिल्ली के कई अहम इलाकों जैसे एम्स, सुप्रीम कोर्ट, साकेत, कालकाजी और दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाकों में बारिश का पानी भर गया। थोड़ी देर की बारिश ने राजधानी की तैयारियों की पोल खोल दी। जगह-जगह सड़कें तालाब जैसी हो गईं और लोगों की रफ्तार थम गई।
बारिश का टूटा रिकॉर्ड भी
दिल्ली में इस साल अगस्त में बारिश का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तुलना करें तो 2024 में अगस्त में 390.3 मिमी, 2023 में 91.8 मिमी और 2010 में 455.8 मिमी बारिश हुई थी। इस बार की लगातार बारिश ने आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।
हादसे और परेशानियां
बारिश और जाम की वजह से कई जगहों पर हादसे भी हुए। राजधानी में एक पेड़ गिरने से जान जाने की खबर सामने आई। ऐसे में लोगों का कहना है कि प्रशासन को बारिश से निपटने के इंतजाम और पुख्ता करने चाहिए।
दिल्ली-एनसीआर में जारी बारिश ने साफ कर दिया कि थोड़ी सी बरसात भी शहर की व्यवस्था को चरमरा देती है। जलभराव और जाम ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आने वाले दिनों में और बारिश ने हालात और खराब कर सकते हैं।