Delhi explosion: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। पुलिस को सुबह 11:48 बजे बंसी स्वीट के पास इस धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुए विस्फोट जैसा था लेकिन इसकी इन्टेन्सिटी काफी कम थी। इस घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।
संदिग्ध धमाके (Delhi explosion) की जांच में पुलिस को मौके से सफेद पाउडर जैसी सामग्री मिली है जिसकी जांच जारी है। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं लेकिन फिलहाल धमाके के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि धमाके की प्रकृति क्या थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जनता से अफवाहें न फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पूरी तरह जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: यूपी के बंद मदरसे से कंकाल बरामद, पुलिस ने शुरू की फॉरेंसिक जांच
अब तक की जानकारी के अनुसार इस धमाके में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। पीसीआर कॉल के जरिए सुबह 11:48 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रशांत विहार इलाके में एक जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे दूर तक सुना गया। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
दिल्ली जो अक्सर आतंकी खतरों के निशाने पर रहती है इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर देती है। पहले भी राजधानी में आतंकी हमले हो चुके हैं और ऐसी किसी घटना की सूचना प्रशासन में हड़कंप मचा देती है। फिलहाल, इस धमाके के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है…