Delhi Police News: महंगी शादियों में करते थे ऐसा काम… दिल्ली एनसीआर में बैंड बाजा बारात गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने "बैंड बाजा बारात गैंग" का भंडाफोड़ किया है, जो हाई प्रोफाइल शादियों में मेहमान बनकर चोरी करता था। मध्य प्रदेश के गुलकेशी गांव से जुड़े इस गिरोह ने महिलाओं और बच्चों को चोरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा। चार सदस्य गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी।

Delhi Police

Delhi Police catch Band Baja Baraat Gang: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शातिर “बैंड बाजा बारात गैंग” का पर्दाफाश किया है, जो हाई प्रोफाइल शादियों में शामिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। यह गैंग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलकेशी गांव से जुड़ा है और शादी के सीजन में दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हो जाता था। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों- राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण को गिरफ्तार किया है। चोरी के लिए यह गैंग महिलाओं और बच्चों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखता था, जो मेहमान बनकर शादियों में शामिल होते और बैग या संदूक चुरा लेते थे। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल और 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं।

शादियों में मेहमान बनकर करते थे चोरी

Delhi Police क्राइम ब्रांच के एडिश्नल कमिश्नर संजय भाटिया के मुताबिक, गैंग के सदस्य शादी समारोह में मेहमान बनकर शामिल होते थे। ये लोग परिवार की गतिविधियों पर नजर रखते और मौका मिलते ही कैश या गहनों से भरे बैग चुरा लेते। चोरी का सामान गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाया जाता, जो इसे रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा गांव ले जाते थे। यह तरीका अपनाने का मकसद था कि पकड़े जाने पर भी चोरी का सामान बरामद न हो सके।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

Delhi Police को शादियों में बढ़ती चोरी की शिकायतें मिलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में पता चला कि चोरी में महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल हो रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने शादी के मंडप से संदिग्धों की ट्रैकिंग की और गुरुग्राम में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया।

मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पकड़े गए आरोपियों में गैंग का मास्टरमाइंड राजकुमार बताया जा रहा है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि गैंग के पूरे नेटवर्क को पकड़ा जा सके।

यहां पढ़ें: Delhi pollution: दिल्ली बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, खतरनाक स्तर पर AQI, गंभीर बीमारियों का खतरा

Exit mobile version