Sarai Kale Khan Chowk : दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर अब बिरसा मुंडा चौक कर दिया गया है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि चौक के पास बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मैं आज घोषणा करता हूं कि आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर स्थित इस बड़े चौक को अब भगवान बिरसा मुंडा के नाम से पहचाना जाएगा। इस प्रतिमा और चौक का नाम देखकर दिल्ली के नागरिकों के साथ-साथ यहां आने वाले सभी लोग बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेंगे।”
सराय काले खां चौराहे का नाम अब बिरसा मुंडा चौराहा
शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बदला नाम@mlkhattar #BirsaMunda #birsamundajayanti #SaraiKaleKhan #Delhi #SaraikaleKhan #BirsaMundaChowk pic.twitter.com/699wyFe5GE
— News1India (@News1IndiaTweet) November 15, 2024
बिरसा मुंडा की जयंती के इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “एलजी साहब ने मुझे बताया कि जहां आज यह बांसेरा पार्क स्थित है, वह कभी कूड़े का ढेर था, और अब यहां लाखों पक्षी आते हैं। यह दिखाता है कि जब सरकार लोगों और समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होती है, तो इस तरह के सकारात्मक बदलाव संभव होते हैं।”