नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची. यात्रा से ब्रेक लेकर राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचे. जिसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की. बीजेपी ने कहा कि अगर कांग्रेस सच में अटलजी का सम्मान करती है तो उन्हें अंग्रेजों का मुखबिर कहने वाले गौरव पांधी को कांग्रेस से निकाल देना चाहिए. वह अपने बयान के लिए माफी भी मांगें.
दरअसल, कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने रविवार को अटल की जयंती के मौके पर एक ट्वीट कर लिखा, 1942 में अटल बिहारी वाजपेयी ने RSS के अन्य सदस्यों की तरह, भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया था. उन्होंने आंदोलन में शामिल होने वालों के खिलाफ एक ब्रिटिश मुखबिर के रूप में काम किया था. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चार नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी AICC का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया.
इनमें राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन, प्रणव झा, गुरदीप सिंह सप्पल और गौरव पांधी शामिल हैं. लिहाजा कांग्रस नेता पांधी के बयान के बहाने बीजेपी ने पूरी कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को राजधानी पहुंची. इस दौरान यात्रा से 9 दिनों के ब्रेक के बाद इसमें शामिल लोग आराम करेंगे और अपने परिवार से मिलेंगे. राहुल की यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी.
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में एंट्री करेगी यात्रा
इसके बाद 4 जनवरी को बागपत के बाद 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से राहुल की यात्रा दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत में प्रवेश करेगी. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी. राहुल 26 जनवरी को श्रीनगर पहुंचने वाले हैं. शनिवार को लाल किले पर राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए लगा दिए, मैं एक शब्द नहीं बोला. मैंने भारत जोड़ो यात्रा से एक महीने में देश को सच्चाई दिखा दी.
इसे भी पढ़ें – Bank Holidays January 2023: साल के पहले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां, फटाफट निपटाएं बैंक से जुड़े काम, हॉलिडे लिस्ट जारी