Delhi Viral Story:क्या कभी ऐसा हो सकता है कि टूटी हुई हड्डी का दर्द भी नौकरी छूटने के डर से छोटा लगने लगे? दिल्ली के एक अस्पताल से सामने आई घटना ने यही कड़वा सच उजागर किया है। यह कहानी उस आम मिडिल क्लास आदमी की है, जिसके कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है और जिसकी पहली चिंता अपनी सेहत नहीं, बल्कि उसकी नौकरी होती है।
यह आपबीती रेडिट पर एक यूजर ने साझा की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट के मुताबिक, यूजर अपने दोस्त के साथ अस्पताल में मौजूद था। वहीं पास के बेड पर एक शख्स लेटा हुआ था, जो ऑफिस जाते समय भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। उसका बायां पैर टूट चुका था, काफी खून बह रहा था और डॉक्टर उसे ऑपरेशन थिएटर ले जाने की तैयारी कर रहे थे।
दर्द से ज्यादा नौकरी की चिंता
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इतना गंभीर घायल होने के बावजूद वह शख्स दर्द से कराह नहीं रहा था। उसके चेहरे पर डर किसी और बात का था। उसने धीमी आवाज में पूछा, “क्या मेरी कंपनी मुझे नौकरी पर रखेगी? क्या मुझे बॉस को मेल कर देना चाहिए?”
उस पल यह साफ दिख रहा था कि उसके लिए सबसे बड़ा सवाल उसकी सेहत नहीं, बल्कि उसकी रोजी-रोटी थी। वह जानता था कि अगर नौकरी गई, तो घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतें सब खतरे में पड़ जाएंगी।
पत्नी बनी मजबूत ढाल
रेडिट यूजर ने लिखा कि और भी दुख की बात यह थी कि अस्पताल में उस शख्स को देखने उसकी कंपनी से कोई नहीं आया। न कोई बॉस, न कोई सहकर्मी। इसके बावजूद वह मुस्कुराने की कोशिश कर रहा था, ताकि माहौल बोझिल न हो।
वहीं उसकी पत्नी पूरी मजबूती से उसके साथ खड़ी थी। कभी डॉक्टर से बात कर रही थी, कभी दवाइयों का इंतजाम कर रही थी। वह किसी ढाल की तरह अपने पति को इस मुश्किल समय में संभाले हुए थी।
ब्रेडविनर की सबसे बड़ी मजबूरी
यूजर ने लिखा कि हालात चाहे कितने भी खराब क्यों न हों, एक कमाने वाले आदमी का पहला ख्याल यही होता है कि उसके परिवार को कोई तकलीफ न हो। नौकरी सिर्फ कमाई का जरिया नहीं होती, बल्कि परिवार की सुरक्षा की गारंटी बन जाती है। यही सोच उसे अपनी सेहत से पहले काम के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस पोस्ट को हजारों लोगों ने पढ़ा और अपनी प्रतिक्रिया दी। किसी ने लिखा कि हम अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि रुकने का मतलब घर का पहिया रुकना होता है। किसी ने कहा कि कंपनियां हमें सिर्फ कर्मचारी समझती हैं, लेकिन परिवार हमें पूरी दुनिया मानता है।
जानिए एक्सीडेंट के बाद आपके अधिकार
अगर ऑफिस जाते समय किसी का एक्सीडेंट हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। भारत में कई श्रम कानून कर्मचारियों को मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षा देते हैं। ESI जैसी योजनाओं के तहत इलाज और वेतन का सहारा मिलता है। ऐसे समय में तुरंत HR को ईमेल करें, मेडिकल कागजात लगाएं और कंपनी की लीव पॉलिसी जरूर जांचें।
यह कहानी सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि मिडिल क्लास की उस मजबूरी की तस्वीर है, जिसे हर कमाने वाला इंसान महसूस करता है।
