DU में दाखिले की हर उलझन का होगा समाधान, ASAP का एडमिशन हेल्प डेस्क है आपके साथ

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की सहायता के लिए ASAP ने ज़ोन वाइज हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छात्र इन नंबरों पर कॉल करके अपनी शंकाओं का समाधान पा सकते हैं। ASAP की ओर से दीपक बंसल और ईशना गुप्ता ने बताया कि उनके सदस्य दिन-रात DU में छात्रों की मदद के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

DU Admission

DU Admission : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के दौरान छात्रों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन ASAP ने मदद के लिए एक समर्पित अभियान की शुरुआत की है। संगठन ने DU की आर्ट्स फैकल्टी के बाहर एक एडमिशन हेल्प डेस्क लगाया है, जहां आने वाले छात्रों को हर तरह की जानकारी और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

ASAP की ओर से बताया गया कि यह हेल्प डेस्क खासतौर पर उन छात्रों के लिए मददगार साबित हो रही है, जो देश के अलग-अलग राज्यों से आकर यहां दाखिला ले रहे हैं। इन छात्रों की शंकाओं और सवालों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी

गुरुवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ASAP की सदस्य ईशना गुप्ता और दीपक बंसल ने बताया कि उनका संगठन छात्रों की सेवा के लिए 24×7 सक्रिय है। ईशना ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा ASAP की स्थापना ने देशभर के छात्रों को एक नई दिशा दी है। ASAP के कार्यकर्ता बिना थके, दिन-रात छात्रों की मदद में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुरी तरह पलटी बस…

ईशना गुप्ता ने कहा, “हर छात्र का समय बेहद कीमती होता है। हमें पता है कि एडमिशन का वक्त बहुत संवेदनशील होता है। इसी सोच के साथ ASAP लगातार शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों पर छात्रों के मुद्दे उठाता आया है। चाहे अन्याय का मामला हो या कॉलेज प्रशासन की लापरवाही, ASAP ने हर बार छात्रों की आवाज को बुलंद किया और समाधान सुनिश्चित किया।”

हर छात्र के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम

ईशना ने यह भी कहा कि जब कोई छात्र 12वीं की पढ़ाई पूरी करता है, तो वह बड़े सपने लेकर यूनिवर्सिटी में कदम रखता है। लेकिन कई बार सही मार्गदर्शन की कमी और आर्थिक चुनौतियाँ उसे पीछे धकेल देती हैं। ASAP ऐसे छात्रों के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनने का संकल्प लेकर चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कई छात्र भौगोलिक दूरी के कारण हेल्प डेस्क तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे छात्रों की सहायता के लिए ASAP ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से ज़ोन-वाइज हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर छात्र यूजी और पीजी एडमिशन से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत मदद पा सकते हैं।

छात्रों की आवाज बनकर खड़ा है ASAP

ASAP के सदस्य दीपक बंसल ने कहा कि उनका संगठन हर मुद्दे पर छात्रों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने देश की छात्र राजनीति की तुलना करते हुए कहा, “जैसे भाजपा और कांग्रेस आज एक ही सिक्के के दो पहलू बन चुके हैं, वैसे ही एबीवीपी और एनएसयूआई भी अब छात्रों के असल मुद्दों से दूर हो चुके हैं। ASAP इन पुराने ढांचों से हटकर एक नई सोच के साथ छात्रों की बात करता है।”

यह भी पढ़ें : सरकारी अफसर बने रिंकू सिंह, योगी सरकार ने दिया…

उन्होंने आगे कहा कि DU जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में अभी भी कई बुनियादी सुविधाओं की कमी है। पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था, सुरक्षित फायर एग्जिट, स्वच्छ मेस और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी ज़रूरतें अब भी अधूरी हैं। ASAP ने मांग की है कि सभी कॉलेजों में इन बुनियादी जरूरतों की तुरंत पूर्ति की जाए।

Exit mobile version