Guru Purnima Message by Paras Ji Maharaj: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज गुरु पूर्णिमा के शुभ मौके पर पारस जी महाराज ने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया और सनातन धर्म के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और परंपराएं हमारे देश की नींव हैं और इनका पालन करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली नई पीढ़ी को धर्म के सही अर्थ और मूल्यों की शिक्षा देना बहुत जरूरी है, ताकि भारत की संस्कृति और परंपराएं मजबूत बनी रहें। पारस जी महाराज के भजन और प्रवचन से पूरा स्टेडियम भक्तिमय हो गया। हजारों श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर भजन में झूम उठे और गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
धर्म के साथ सामाजिक न्याय की बात
पारस जी महाराज ने बताया कि वे जल्द ही एक धार्मिक यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान वे धर्म के प्रचार के साथ-साथ समाज में जो लोग न्याय से वंचित हैं, उनके अधिकारों की बात भी करेंगे। उन्होंने खासतौर पर बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि आज के समय में लड़कियों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “धर्म की रक्षा तभी हो सकती है, जब समाज में सभी को न्याय और बराबरी मिले।”
नरेंद्र मोदी को बताया सनातन धर्म का रक्षक
पारस जी महाराज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सराहना करते हुए कहा कि अगर मोदी जी प्रधानमंत्री ना होते, तो आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं होता और ना ही कल्कि धाम की नींव रखी जाती। उन्होंने मोदी जी को सनातन धर्म का सच्चा रक्षक बताया।
प्रमुख लोगों की मौजूदगी
कार्यक्रम में कई जाने-माने लोग शामिल हुए। शिवसेना के वरिष्ठ नेता अभिषेक वर्मा जी का पारस जी महाराज ने विशेष रूप से स्वागत किया। अभिषेक वर्मा ने कहा कि पारस जी महाराज ने अपना पूरा जीवन धर्म के प्रचार और समाज सेवा में समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा में जीने की सीख देता है, जिसमें सच्चाई, दया, सेवा और आत्मअनुशासन जैसे मूल्यों का पालन जरूरी है।
इस मौके पर कानपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रमेश अवस्थी, गृह मंत्रालय के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर श्री अनिल चतुर्वेदी, श्री आलोक द्विवेदी, श्री संदीप सिंह, श्री अविनाश सिंह और डॉ. पीयूष भी मौजूद रहे। सभी ने गुरुदेव के विचारों की सराहना की।