दिल्ली में MCD चुनाव के बाद अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर पार्षदों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है। एक और जहां बीजेपी ओर से आरोप लगाया गया है कि मेयर चुनाव में वोट देने के लिए हमारी पार्षद को खरीदने की कोशिश की गई। तो वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कुछ पार्षदों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है। जिसके चलते बीजेपी, आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत भी दर्ज कराएगी।
हमारी पार्षद को खरीदने की कोशिश- बीजेपी
दिल्ली में MCD चुनाव के बाद से ही राजनीति तेज हो गयी है। दिल्ली बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि मेयर चुनाव में वोट देने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा हमारी पार्षद को खरीदने की कोशिश की गई है। तो वहीं पार्षदों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच में आज शिकायत दर्ज कराएगी। पार्टी बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता के नेतृत्व में डेलीगेशन आज शाम 4 बजे एसीबी में शिकायत दर्ज कराएगी।
बीजेपी पार्षद बोली मुझे पद के लिए भी ऑफर किया
बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि बीजेपी पार्षद मोनिका पंत ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की नेता शिखा गर्ग उनसे मिलना चाहती थीं। उन्होंने मेयर के चुनाव में मुझसे आप को वोट करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि मुझे रात 8.52 बजे कॉल किया गया और मेयर चुनाव में मुझे आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने को बोला। जिसके चलते उन्होंने मुझे पद के लिए भी ऑफर किया। लेकिन मैंने ऑफर ठुकरा दिया। वे बोली मेरे पास इसके पूरे सबूत हैं।
हार के बाद बीजेपी गंदे खेल पर उतर आई- संजय सिंह
जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों को झुठलाते हुए कहा की बीजेपी खुद खरीद-फरोख्त का काम कर रही है।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को भारतीय खोखा पार्टी कहा और कहा कि बीजेपी की 30 सीट कम आई हैं, इसके बावजूद बीजेपी गंदे खेल पर उतर आई। जैसे दूसरे राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त बीजेपी करती है, वही फॉर्मूला उन्होंने दिल्ली में भी शुरू कर दिया है। सांसद संजय सिंह ने एमसीडी के आम आदमी पार्टी के पार्षदों को प्रलोभन देने और धमकाने का काम दिल्ली में बीजेपी ने शुरू कर दिया है।