सदर बाजार में धधकी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली के सदर बाजार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

Delhi Fire

Delhi Fire : शनिवार, 12 जुलाई को दिल्ली की सबसे बड़ी थोक मंडी सदर बाजार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग एक दुकान के पहले मंजिल पर लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं। मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर सर्विस और कैट्स की टीमें भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version