Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'मैं हरियाणे का लाल, ‘मन्नै एक मौका दे दो’- Arvind Kejriwal

‘मैं हरियाणे का लाल, ‘मन्नै एक मौका दे दो’- Arvind Kejriwal

Kurukshetra में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. कहा कि मैं हरियाणे का लाल हूं मन्नै बस एक मौका दे दो, मेरे पे काम करना आवै. चाहे कितना भी करवा लो. बता दे कि अरविंद केजरीवाल  आम आदमी पार्टी की ‘अब बदलेगा हरियाणा’ रैली में शिरकत करने पहुंचे थे.

हरियाणा मेरी जन्मभूमि- Kejriwal

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग “हरियाणे का लाल” बोलते हैं. Haryana मेरी जन्मभूमि है. जन्मभूमि का कर्ज़ा आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता.

किसानों ने भाजपाइयों का घमंड तोड़- Arvind Kejriwal

त्रेतायुग में श्रीराम चन्द्र जी ने रावण का घमंड तोड़ा था. द्वापरयुग में कृष्ण जी ने कंस का घमंड तोड़ा था. कलयुग में “किसानों” ने “भाजपाइयों” का घमंड तोड़ा है. मैं सारे किसान भाइयों को बधाई देता हूँ. मैं सीधा-साधा छोरा हूँ. मन्ने काम करना आवे, जितना मर्जी काम करवा लो.

वही, केजरीवाल ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि,  BJP वाले Khattar साहब को हटाकर दूसरा मुख्यमंत्री ला रहे हैं. मैं भाजपा को Challenge करता हूं: 2024 का Election खट्टर साहब के साथ लड़कर दिखाओ. आज मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि सेना के 1 लाख से ज़्यादा खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाए.

साल 2020 के बाद से आज तक Army की भर्ती नहीं हो रही. बच्चे Over-age हो रहे हैं. बच्चे ख़ुदकुशी कर रहे हैं. Haryana में सारे Paper Leak हो जाते हैं. खट्टर साहब, आपसे 1 पेपर नहीं कराया जाता. सरकार क्या चलाओगे?

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version