जन्मदिन का इंतजार तो हर कोई कर रहा होता हैं और अपने जन्मदिन को बनाने के लिए लोग काफी उत्सुक भी होते हैं। आजकल तो अब जानवरों के जन्मदिन मनाने का वीडियो (Birthday Video) भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. लेकिन ये जन्मदिन का वीडियो थोड़ा अलग है. इस वायरल वीडियो में एक चोर का जन्मदिन केक (Cake) काटकर मनाते दिखाया गया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक चोर केक काट रहा होता है और साथ में खड़े लोग जन्मदिन का गाना गा रहे होते हैं. केक के आस-पास बड़ी-बड़ी चाभियां (Keys) और औजार रखा होता है जो चोर के पास से मिले होते हैं. केक पर “चोर” लिखा दिख रहा होता है. तभी वहां मौजूद एक आदमी बताता है कि चोर हमारी कॉलोनी में चोरी करते हुए पकड़ा गया है और इसने बताया कि इसका जन्मदिन है तो हम इसका जन्मदिन मना रहे हैं.
इस वीडियो को अब तक 40 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा, इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। इस वीडियो का मजा लेते हुए लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या है चोर के जन्मदिन की कहानी?
सबसे पहले जब हमने वीडियो के बारे में सर्च किया तो हमें यूट्यूब चैनल Divya Delhi पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. 15 सितंबर 2020 को अपलोड हुए इस वीडियो में घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि,
‘वीडियो दिल्ली के पश्चिम विहार में बीजी6 का है. यहां के लोगों ने चोरी करते हुए तीन चोरों को पकड़ा लेकिन दो चोर फरार हो गए. बचे हुए एक चोर ने बताया कि आज उसका जन्मदिन है. इसके बाद सोसाइटी के प्रधान दीपक मदान ने चोर का बर्थडे मनाया.’
यहां से क्लू लेकर हमने घटना के बारे में और अधिक सर्च किया. सर्च से हमें फेसबुक यूज़र दीपक मदान दीपू के अकाउंट पर वायरल वीडियो से जुड़ा 11 सितंबर 2020 का पोस्ट मिला. इसका कैप्शन है,
आज BG-6 माँ लक्ष्मी अपार्टमेंट में चोर पकड़ा गया और उसकी खातिरदारी की तो उसने बताया कि आज इसका जन्मदिन है. हमने बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया और अब इसको इसके घर भेजने के लिए सरकारी गाड़ी मंगवाई है. पुलिस बहुत दिन से ढूंढ़ रही थी और बहुत केस चल रहे हैं इस पर.

कुल मिलाकर बात ये है कि जिसे लोग हालिया घटना समझकर शेयर कर रहे हैं वो लगभग दो साल पुरानी है. दिल्ली के पश्चिम विहार में महालक्ष्मी अपार्टमेंट के प्रेसीडेंट दीपक मदान ने इस घटना से जुड़ी जानकारी और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किए थे.