Delhi Crime News:दिल्ली के जाफराबाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

दिल्ली के जाफराबाद में दो सगे भाइयों की ताबड़तोड़ गोलियों से हत्या कर दी गई। करीब 30 राउंड फायरिंग हुई। रिश्तेदार पर शक है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

Jafrabad Double Murder Case Delhi

Jafrabad Double Murder Case Delhi:दिल्ली की राजधानी के जाफराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने दो सगे भाइयों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। इस फायरिंग में करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों में दुबक गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस को करीब 1:40 बजे मिली सूचना

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार रात करीब 1:40 बजे जाफराबाद पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां एक युवक खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा मिला। उसकी पहचान 31 वर्षीय फजील के रूप में हुई, जो जाफराबाद का रहने वाला था।

अस्पताल में दूसरे भाई ने तोड़ा दम

फायरिंग में गंभीर रूप से घायल फजील के भाई नदीम (33 वर्ष) को तत्काल जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों को बेहद नजदीक से कई गोलियां मारी गई थीं। बताया जा रहा है कि नदीम दिव्यांग था, जिससे इस घटना को लेकर लोगों में और आक्रोश है।

रिश्तेदार पर हत्या का शक

पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस दोहरे हत्याकांड को किसी करीबी रिश्तेदार ने अंजाम दिया हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस आपसी रंजिश और पुराने विवाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

जाफराबाद थाने में मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

फोरेंसिक जांच, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version