Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें देर रात करीब 2 बजे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई जिसके चलते डॉक्टरों ने उनके हार्ट में स्टेंट डाला। हालांकि एम्स प्रशासन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति (Jagdeep Dhankhar) को रविवार, 9 मार्च 2025 की सुबह एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। उनका इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग के नेतृत्व में किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है जहां विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है।
यह भी पढ़े: UP Weather Update: होली पर बरसेंगे बादल.. तेज हवाओं का अलर्ट जारी, पल-पल बदल रहा मौसम
हालचाल लेने जेपी नड्डा पहुंचे एम्स
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। उपराष्ट्रपति के इलाज के लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष टीम शामिल की गई है।
अपने लंबे राजनीतिक करियर में जगदीप धनखड़ ने कई अहम पदों पर काम किया लेकिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद वे सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। उनके और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच अक्सर टकराव की स्थिति बनी रहती थी। धनखड़ को उनके सख्त मिजाज और स्पष्टवादी रवैये के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़े: यूपी पुलिस का बड़ा एनकाउंटर, एक लाख के इनामी बदमाश फाती असद का एनकाउंटर